Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • बहू ने अपने प्रेमी के चक्कर में किया ससुर का खून, खेत में बुलाकर पहले बनाया संबंध, फिर उतारा मौत के घाट, चौंकाने वाला मामला”

बहू ने अपने प्रेमी के चक्कर में किया ससुर का खून, खेत में बुलाकर पहले बनाया संबंध, फिर उतारा मौत के घाट, चौंकाने वाला मामला”

Bihar News : बिहार के कैमूर के मुखराव गांव में रहने वाला 50 वर्षीय रामाशीष बिंद की बड़ी बहू गुड़िया देवी होली पर मायके गई हुई थी. ससुर उसे बार-बार कॉल कर रहा था. बहू ने उसे प्यार से मिलने के लिए बुलाया. वह घर से निकली और बक्सर जिले के खीरी गांव में ससुर से मिली. ससुर उसे नदी के किनारे चने के खेत में लेकर गया और संबंध बनाए. इसके बाद जो हुआ, उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी...

Bahu and sasur
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2025 19:36:43 IST

पटना: बिहार के कैमूर जिले के मुखराव गांव में हुई एक हत्या का मामला चौंकाने वाला मोड़ ले चुका है। 50 वर्षीय रामाशीष बिंद की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी बड़ी बहू गुड़िया देवी को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे भभुआ जेल भेज दिया गया।

हत्या के पीछे छिपी चौंकाने वाली सच्चाई

थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल की जांच की, जिससे अहम सुराग मिले। जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन सुबह पांच बजे एक कॉल किया गया था, जिसने पुलिस को हत्या की गुत्थी सुलझाने में मदद की। पूछताछ के दौरान, गुड़िया देवी ने स्वीकार किया कि उसका किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध था। जब इस बारे में उसके ससुर को पता चला, तो उन्होंने भी उस पर अवैध संबंध बनाने का दबाव डालना शुरू कर दिया।

गुड़िया ने बताया कि उसने अपने पति की गैरमौजूदगी में इस बात की जानकारी अपनी सास और ननद को दी थी, लेकिन उन्होंने उसकी बात को अनसुना कर दिया और उसे ही दोषी ठहराने लगे। इस दौरान उसका ससुर लगातार उस पर दबाव बनाता रहा।

योजना बनाकर की हत्या

होली के समय गुड़िया अपने मायके चली गई थी, लेकिन उसका ससुर बार-बार फोन कर उस पर मिलने का दबाव डाल रहा था। आखिरकार, उसने अपने ससुर को मारने की योजना बनाई। मंगलवार को दोपहर तीन बजे वह अपने मायके से निकली और शाम सात बजे उसके ससुर बक्सर जिले के खीरी गांव में उसे लेने पहुंचे। इसके बाद वह उसे एक खेत में ले गए, जहां उन्होंने जबरन संबंध बनाए। इसी दौरान, गुड़िया ने मौका पाकर उनकी हत्या कर दी और वहां से अपने मायके लौट आई। अगले दिन वह अपने ससुराल पहुंचकर शोक जताने लगी, लेकिन पुलिस की जांच में उसकी संलिप्तता उजागर हो गई। हालांकि, पुलिस को शक है कि इस हत्या में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। मामले की गहन जांच जारी है।

Read Also: बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल! पटना बालू कारोबारी को दौड़ा-दौड़ा कर मारी गोली, मर्डर से मचा हड़कंप