Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सरकारी नौकरी का झांसा देकर महिलाओं से बनाता था संबंध, 9 बार बना दूल्हा, 42 लाख रुपए की ठगी कर हुआ फरार

सरकारी नौकरी का झांसा देकर महिलाओं से बनाता था संबंध, 9 बार बना दूल्हा, 42 लाख रुपए की ठगी कर हुआ फरार

यूपी के सोनभद्र जिले में एक व्यक्ति ने नौ शादियां की. युवक ऐसी महिलाओं को टारगेट करके शादी करता था जो सरकारी नौकरी करती हो. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

CORnman
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2025 18:03:03 IST

सोनभद्र जिले में एक शख्स द्वारा कई शिक्षिकाओं से शादी कर उन्हें धोखा देने का मामला सामने आया है। आरोपी पहले महिलाओं से नजदीकियां बढ़ाता, फिर शादी कर उनके नाम पर बैंक लोन लेकर फरार हो जाता था। पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति अब तक नौ शिक्षिकाओं को अपने जाल में फंसा चुका है।

ऐसे करता था ठगी

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिलाओं को अपनी सरकारी नौकरी का झांसा देता था। शादी के बाद वह मकान और गाड़ी खरीदने के नाम पर उनके नाम से भारी-भरकम लोन लेता और फिर अचानक गायब हो जाता। संत कबीर नगर की रहने वाली एक शिक्षिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी ने उससे 42 लाख रुपये की ठगी की। महिला ने बताया कि उसकी शादी 2014 में हुई थी, लेकिन दो साल बाद ही उसका पति लापता हो गया। 2020 में उसे पता चला कि उसके पति ने कई और महिलाओं से शादी कर उनसे भी लोन लिया है।

शादी के बहाने बनाया शिकार

पीड़ित महिला ने बताया कि वह आरोपी से एक Shaadi.com के जरिए संपर्क में आई थी। पहले उसने इस रिश्ते से इनकार कर दिया था, लेकिन आरोपी और उसके परिवार के दबाव में आकर शादी के लिए तैयार हो गई। शादी के दो साल बाद ही पति ने उससे दूरी बना ली। 2019 में एक और शिक्षिका आरोपी के संपर्क में आई, जिसने खुद को आबकारी विभाग में अधिकारी बताया। 2022 में उसने बनारस के एक मंदिर में शादी की और दो साल में 42 लाख रुपये का लोन लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जाएगा।

Read Also: शरीर की चाह में मुस्कान को इस भूतिया कमरे में ले जाता था साहिल, गांजा-चरस-शराब पिलाकर बनाता था संबंध, शैतान की पूजा करके शुरू…