Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • संभल जामा मस्जिद सदर जफर अली को उठा ले गई पुलिस, मस्जिद पर तैनात किया गया RAF, CO अनुज चौधरी एक्शन में

संभल जामा मस्जिद सदर जफर अली को उठा ले गई पुलिस, मस्जिद पर तैनात किया गया RAF, CO अनुज चौधरी एक्शन में

संभल जामा मस्जिद के सदर जफ़र अली को पुलिस उठा कर ले गई है। सुबह 11 बजे उनके घर पर पुलिस पहुंची थी और उन्हें हिरासत में लिया गया।

Sambhal
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2025 14:51:21 IST

लखनऊ। संभल जामा मस्जिद के सदर जफ़र अली को पुलिस उठा कर ले गई है। सुबह 11 बजे उनके घर पर पुलिस पहुंची थी और उन्हें हिरासत में लिया गया। जफ़र अली का घर मस्जिद से महज 100 मीटर की दूरी पर है। 24 नवंबर को हुई हिंसा मामले में SIT प्रभारी कुलदीप सिंह, ASP श्रीश्चंद्र और CO अनुज चौधरी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

RAF तैनात

इधर एहतियात बरतते हुए पुलिस ने जामा मस्जिद के बाहर भारी संख्या में पुलिस, पीएसी और आरएएफ तैनात कर दिया है। इससे पहले हिंसा के एक दिन बाद 25 नवंबर को पुलिस ने जफर को उठाकर थाने में पूछताछ की थी।

जानबूझ कर ऐसा कर रही पुलिस

जफर अली को हिरासत में लिए जाने के बाद उनके बड़े भाई ताहिर अली भी थाने पहुंचे। उन्होंने बताया- सुबह करीब 11.30 बजे इंस्पेक्टर साहब और जांच अधिकारी घर पहुंचे। पूछने पर उन्होंने बताया कि सीओ कुलदीप सिंह बात करना चाहते हैं। उन्हें जांच आयोग के सामने बयान देना था, इसलिए पुलिस जानबूझ कर उन्हें जेल भेज रही है।

संभल प्रशासन लोगों को भड़का रहा

जफर अली के भाई ने आगे कहा कि संभल का प्रशासन लोगों को भड़का रहा है। वह तनाव खत्म नहीं करना चाहता। हम तनाव खत्म करना चाहते हैं। जितने भी उच्च अधिकारी हैं। सभी संभल में तनाव पैदा कर रहे हैं।

 

गर्भवती है मुस्कान! सौरभ की हत्यारिन पत्नी का जिला अस्पताल में होगा प्रेग्नेंसी टेस्ट, जेल में बॉयफ्रेंड के साथ…

सपा सांसद की जीभ काटने पर दूंगी 1 लाख का इनाम…राणा सांगा को गद्दार कहने पर भड़क गई ये महिला, आगरा में लहरा रही नोटों की गड्डियां