Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली मेट्रो में छिड़ी जंग, सीट को लेकर ऐसा झगड़ा नहीं देखा होगा! देखें Viral Video

दिल्ली मेट्रो में छिड़ी जंग, सीट को लेकर ऐसा झगड़ा नहीं देखा होगा! देखें Viral Video

दिल्ली मेट्रो एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार वजह है एक वायरल वीडियो जिसने सोशल मीडिया पर लैंगिक समानता को लेकर नई बहस को जन्म दिया है. जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर हुई इस घटना में एक व्यक्ति और कुछ महिला यात्रियों के बीच सीट को लेकर तीखी बहस देखने को मिली.

Delhi Metro Viral
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2025 16:18:03 IST

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार वजह है एक वायरल वीडियो जिसने सोशल मीडिया पर लैंगिक समानता को लेकर नई बहस को जन्म दिया है. जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर हुई इस घटना में एक व्यक्ति और कुछ महिला यात्रियों के बीच सीट को लेकर तीखी बहस देखने को मिली. यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है और लोगों की अलग-अलग राय सामने आ रही है.

क्या है वीडियो में?

वीडियो में एक व्यक्ति खचाखच भरी मेट्रो में आराम से सीट पर बैठा नजर आता है. वह अपनी मंजिल के करीब पहुंचने तक सीट छोड़ने को तैयार नहीं होता. जिसके बाद कुछ महिला यात्रियों के साथ उसकी तकरार शुरू हो जाती है. वीडियो में शख्स को चिढ़ाने वाले अंदाज में कहते सुना जा सकता है, ‘ओह! लेडीज बुलाकर इंसल्ट हो रही है यहाँ पर.’ उसका नाटकीय व्यवहार कोच में मौजूद अन्य यात्रियों के लिए मनोरंजन का कारण बन जाता है और लोग ठहाके लगाने लगते हैं. हालांकि यह घटना हंसी-मजाक से आगे बढ़कर गंभीर बहस का रूप ले लेती है.

बहस का केंद्र बिंदु

वीडियो में कुछ सेकंड बाद शख्स अपनी सीट से उठकर खड़ा हो जाता है जिस पर महिलाएं तंज कसते हुए कहती हैं. ‘बैठे रहो, किसी और के लिए सीट क्यों छोड़ रहे हो?’ इस पर वह जवाब देता है कि उसने सीट छोड़ी नहीं बल्कि उसका स्टेशन आ गया है. तभी एक अन्य महिला कहती है ‘थोड़ा तो बड़प्पन दिखाओ. पूरे कोच में हंगामा मचा दिया. आप तो वायरल हो गए भैया.’ यह स्पष्ट नहीं है कि शख्स महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर बैठा था या नहीं लेकिन उसने अपनी मंजिल आने पर ही सीट छोड़ी.

सोशल मीडिया पर दो धड़े

@gharkekalesh एक्स हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो ने लोगों को दो खेमों में बांट दिया है. कुछ का मानना है कि शख्स को अपनी सीट महिलाओं को दे देनी चाहिए थी. वहीं दूसरों ने लैंगिक समानता का हवाला देते हुए कहा कि अगर शख्स सामान्य सीट पर बैठा था तो उसे उठने की कोई जरूरत नहीं थी. उनका तर्क है कि महिलाओं के लिए अलग से आरक्षित सीटें मौजूद हैं और पुरुषों को भी बराबर हक है.

यह भी पढे़ं- ‘मस्जिद में जगह न मिली तो सड़क पर पढ़ेंगे नमाज’, वारिस पठान का बड़ा ऐलान