Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • लखनऊ में पंजाब का तूफानी धमाका, प्रभसिमरन की तबाही, कप्तान श्रेयस का जलवा, 8 विकेट से बड़ी जीत!

लखनऊ में पंजाब का तूफानी धमाका, प्रभसिमरन की तबाही, कप्तान श्रेयस का जलवा, 8 विकेट से बड़ी जीत!

LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया है. यह IPL 2025 में पंजाब की लगातार दूसरी जीत है. कप्तान श्रेयस अय्यर ने फिर दमदार पारी खेली है.

LSG vs MI
inkhbar News
  • Last Updated: April 1, 2025 22:58:55 IST

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी, जिससे लखनऊ को अपने ही होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा। यह पंजाब की मौजूदा सीजन में लगातार दूसरी जीत रही, जबकि लखनऊ को टूर्नामेंट में दूसरी बार हार मिली। मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने 172 रनों का लक्ष्य महज 17 ओवर में ही 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और कुल 34 गेंदों में 69 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हालांकि, टीम के नए उभरते खिलाड़ी प्रियांश आर्य इस बार ज्यादा योगदान नहीं दे सके।

कप्तान श्रेयस अय्यर का धमाकेदार प्रदर्शन जारी

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी से छाए रहे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 97 रन की पारी खेलने के बाद, उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मैच में अय्यर ने सिर्फ 30 गेंदों में नाबाद 52 रन ठोक दिए। दो मैचों में उन्होंने कुल 149 रन बना लिए हैं और दोनों बार अर्धशतक जमाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

टीम की इस जीत में नेहल वढेरा ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर महज 37 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी की। लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों में केवल दिग्वेश राठी ही कुछ प्रभावी नजर आए, जिन्होंने 2 विकेट लिए। बाकी सभी गेंदबाज संघर्ष करते दिखे। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

Read Also: ऋषभ पंत का संघर्ष जारी, पंजाब के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, पूरन-मार्श-मिलर रहे बेअसर; लखनऊ ने जुटाए 171 रन

Tags

IPL 2025