Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • ट्रंप के टैरिफ अटैक से निकली चीन की हेकड़ी, अब भारत से अधिक आयात करने को हुआ बेताब, हाथी-ड्रैगन करेंगे डांस!

ट्रंप के टैरिफ अटैक से निकली चीन की हेकड़ी, अब भारत से अधिक आयात करने को हुआ बेताब, हाथी-ड्रैगन करेंगे डांस!

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में दोबारा सत्ता संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया को ट्रेड एंड टैरिफ वॉर में झोंक दिया है. उसने 2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इससे चीन बुरी तरह परेशान है और कहा है कि वह भारत से अधिक आयात और व्यापार करने को तैयार है.

Indian PM Modi & Chinese President Xi Jinping
inkhbar News
  • Last Updated: April 2, 2025 21:05:32 IST

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में दोबारा सत्ता संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया को ट्रेड एंड टैरिफ वॉर में झोंक दिया है. उन्होंने 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इसको लेकर पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. इसकी जद में चीन और भारत सहित कई देश आएंगे. इससे चीन बेचैन है और अमेरिका को जवाब देने के लिए रास्ता तलाश रहा है. उसे लग रहा है कि यदि भारत और चीन साथ आ जाएं तो ट्रंप को तगड़ा जवाब दिया जा सकता है. भारत-चीन के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे बधाई संदेश में कहा है कि दोनों देशों के संबंधों को ‘ड्रैगन-हाथी टैंगो’ का रूप लेना चाहिए.

भारतीय उत्पाद के आयात को तैयार चीन

आपको बता दें कि ड्रैगन चीन और हाथी भारत का प्रतीक है. अब इसी क्रम में दिल्ली में बीजिंग के राजदूत ने कहा है कि चीन अधिक भारतीय उत्पादों का आयात करने व व्यापार सहयोग बढ़ाने को तैयार है. भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने ग्लोबल टाइम्स को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा, ‘हम व्यापार और अन्य सेक्‍टर में व्यावहारिक सहयोग को मजबूत बनाने और भारतीय उत्पादों का आयात करने के लिए भारतीय पक्ष के साथ काम करने को तैयार हैं. उन्‍होंने उम्मीद जताई कि भारत चीनी कंपनियों के लिए एक निष्पक्ष और पारदर्शी कारोबारी माहौल बनाएगा ताकि आपसी सहयोग को और बढ़ाया जा सके.

शी बोले ड्रैगन-हाथी टैंगो का रूप ले

इससे पहले दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे बधाई संदेश में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि भारत-चीन संबंधों को ‘ड्रैगन-हाथी टैंगो’ का रूप लेना चाहिए. शी ने कहा कि दोनों देशों को आपसी संबंधों को रणनीतिक ऊंचाई तक ले जाने और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, आपसी विश्वास व लाभ के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए. दोनों देशों को मिलकर बहुध्रुवीय दुनिया बनाने और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में लोकतंत्र को बढ़ावा देना चाहिए. चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि चीन भारत के साथ मिलकर सीमा क्षेत्र में शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए तैयार हैं. भारत और चीन उपलब्धियों के भागीदार बनें. जिनपिंग ने यह पहल ऐसे समय में की है जब 2020 में पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध के कारण चार सालों से तनावपूर्ण चल रहे रिश्तों में धीरे धीरे सुधार शुरू हुआ है.

ये भी पढ़ें-

रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने से पहले ट्रंप ने भारत को लेकर ये क्या बोल दिया, अमेरिका के तेवर से दुनिया भर में हड़कंप!

 

Tags