Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • KKR vs SRH: कोलकाता ने हैदराबाद को 201 रन का टारगेट दिया, अंगकृष-वेंकटेश की फिफ्टी

KKR vs SRH: कोलकाता ने हैदराबाद को 201 रन का टारगेट दिया, अंगकृष-वेंकटेश की फिफ्टी

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 201 रन का लक्ष्य दिया है।कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। बता दें कि आईपीएल के 18वें सीजन में यह 7वीं बार है जब स्कोर 200 तक पहुंचा है।

KKR vs SRH
inkhbar News
  • Last Updated: April 3, 2025 21:56:50 IST

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 15वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

इस दौरान डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 201 रन का लक्ष्य दिया है।कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। बता दें कि आईपीएल के 18वें सीजन में यह 7वीं बार है जब स्कोर 200 तक पहुंचा है।

प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कमिंडु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी , वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें-

जय शाह की वजह से IPL में नहीं बिके एक भी बांग्लादेशी खिलाड़ी?

Tags

IPL 2025