Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, तीन पुलिसकर्मी घायल… जानें कैसे हुआ हादसा

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, तीन पुलिसकर्मी घायल… जानें कैसे हुआ हादसा

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में शनिवार, 5 अप्रैल 2025 को एक बड़ा हादसा हो गया. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में शामिल एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

SHIVRAJ SINGH CHUHAN NEWS
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2025 17:59:58 IST

Shivraj Singh Chouhan Convoy Crash: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में शनिवार, 5 अप्रैल 2025 को एक बड़ा हादसा हो गया. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में शामिल एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह घटना उस समय हुई जब शिवराज सिंह चौहान भोपाल से देवास जिले के खातेगांव संदलपुर की ओर जा रहे थे. घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

हादसे का कारण

हादसा आष्टा थाना क्षेत्र के बेदाखेड़ी हाईवे पर हुआ. काफिले में शामिल जिला पुलिस का एक फॉलो वाहन तेज रफ्तार से चल रहा था. जानकारी के मुताबिक चालक ने अचानक वाहन का नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद गाड़ी सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर पलट गई. लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे के तुरंत बाद काफिले के अन्य वाहनों ने रुककर स्थिति को संभाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्रारंभिक जांच में तेज गति और सड़क पर अचानक आए किसी अवरोध को हादसे की वजह माना जा रहा है.

शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?

हादसे के वक्त शिवराज सिंह चौहान अपने वाहन में पूरी तरह सुरक्षित थे. घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने अधिकारियों से संपर्क किया और घायल पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए. सूत्रों के अनुसार उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा ‘हमारे पुलिसकर्मियों की सुरक्षा मेरे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ इसके बाद उन्होंने अपनी यात्रा जारी रखी.

पुलिस की जांच शुरू

सीहोर पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया ‘हम हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए चालक से पूछताछ करेंगे और सड़क की स्थिति की भी पड़ताल की जाएगी.’ घायल पुलिसकर्मियों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया है. स्थानीय लोगों ने इस हाईवे पर सुरक्षा उपायों की कमी की शिकायत भी उठाई है.

यह भी पढे़ं- काशी में जलती चिताओं के बीच नगर वधुओं का डांस, चैत्र नवरात्रि पर 400 साल पुरानी परंपरा निभाई गई