Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: गर्मी का प्रकोप शुरू, दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल

Weather Update: गर्मी का प्रकोप शुरू, दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल

अप्रैल के शुरुआत से ही गर्मी का सितम शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा समेत 10 राज्यों में पारा चढ़ने का अनुमान लगाते हुए कहा कि पुरे सप्ताह गर्मी का प्रकोप रहेगा।

weather update
inkhbar News
  • Last Updated: April 7, 2025 11:52:00 IST

Weather Update: अप्रैल के शुरुआत से ही गर्मी का सितम शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा समेत 10 राज्यों में पारा चढ़ने का अनुमान लगाते हुए कहा कि पुरे सप्ताह गर्मी का प्रकोप रहेगा।

राजधानी में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी से जूझना पड़ेगा। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार (9 अप्रैल) तक लू चलने का अनुमान व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही आम लोगों को गर्मी से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि धूप के संपर्क में आने से बचने, हल्के रंग के, ढीले, सूती कपड़े पहनने और अपने सिर को ढकने की सलाह दी है.

कई राज्यों में लू चलने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 7-10 अप्रैल के दौरान गुजरात में कुछ जगहों पर गर्म हवाएं चलने की संभावना है। वहीं हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है।

उत्तराखंड में कल से हो सकती है बारिश

उत्तराखंड में मंगलवार से गर्मी राहत मिल सकती है, प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश व मैदानी क्षेत्रों में गरज के साथ बौछार हो सकती है।

पश्चिम बंगाल में पहले शुरू होंगी छुटियां

बच्चों के स्वास्थ्य और गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने घोषणा की है कि इस बार गर्मियों की छुट्टियां 30 अप्रैल से ही शुरू हो जाएंगी जो हर साल 9 मई से शुरू होती थीं।

 

कन्हैया कुमार के साथ सड़क पर राहुल गांधी, ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में युवाओं का जोश… सफेद टीशर्ट में पहुंचे युवा