Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा कदम उठा लिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि फार्मास्युटिकल्स पर भारी टैरिफ लगाया जाएगा। उनके इस घोषणा से कई भारतीय फार्मा कंपनियों को झटका लगेगा.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि हम फार्मास्युटिकल्स पर बहुत जल्द भारी टैरिफ लगाने जा रहे हैं। यह टैरिफ फार्मा उत्पादों पर बहुत बड़ा प्रभाव डालेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य अमेरिकी सपनों की रक्षा करना है और अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना। यह मेरा कर्तव्य है।
व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने दो अप्रैल को ‘लिबरेशन डे’ के रूप में मनाने की घोषणा की। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को इस मुक्ति दिवस की लंबे समय से आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि अब से दो अप्रैल को हम अमेरिका के औद्योगिक पुनर्जन्म के रूप में याद करेंगे। इस दिन को हम अमेरिका को फिर से समृद्ध राष्ट्र बनाने के रूप में याद करेंगे। हम अमेरिका को फिर से समृद्ध बनाएंगे।
भारत के कुल अमेरिकी निर्यात में फार्मा उद्योग का योगदान 11 प्रतिशत है। हर साल करीब 76,000 करोड़ रुपये के फार्मा उत्पाद अमेरिका को निर्यात किए जाते हैं। भारत की प्रमुख फार्मा कंपनियों में से ग्लैंड फार्मा का 50 प्रतिशत राजस्व अमेरिका से प्राप्त होता है। वहीं अरविंदो फार्मा का 48 प्रतिशत, डॉ. रेडीज लैब्स 47 प्रतिशत, जायडस लाइफ 46 प्रतिशत, ल्यूपिन 37 प्रतिशत, सन फार्मा 32 प्रतिशत, सिप्ला 29 प्रतिशत और टोरेंट फार्मा की 9 प्रतिशत कमाई अमेरिका से होती है।
यह भी पढ़ें-