नई दिल्ली। 2008 मुंबई आतंकी हमले का दोषी तहव्वुर राणा भारत लाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच एजेंसी NIA और खुफिया एजेंसी RAW की एक जॉइंट टीम राणा को अमेरिका से लेकर आ रही है। आतंकी के प्रत्यर्पण की सभी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे अमेरिका से लाया जा रहा है।
इस बीच iTV नेटवर्क ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
फांसी दी जाए-74%
उम्र कैद की सजा हो- 22%
कह नहीं सकते- 4%
हां- 89%
नहीं- 11%
कह नहीं सकते- 00%
हां- 81%
नहीं- 13%
कह नहीं सकते- 6%
हां- 82%
नहीं- 9%
कह नहीं सकते- 9%