Tariff War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार देर रात ऐलान किया कि वो नए टैरिफ रेट्स पर 90 दिनों की रोक लगा रहे हैं। ट्रंप ने 75 देशों पर टैरिफ रोक दिया हालांकि चीन लगा 125% टैरिफ लागू रहेगा। ट्रंप का कहना है कि 75 से ज्यादा देशों ने अमेरिका के खिलाफ किसी भी तरह की जवावी कार्रवाई नहीं की। इस वजह से यह 90 दिनों के लिए रोका गया है। अमेरिकी प्रतिनिधि से इस दौरान वो देश बात करेंगे। आइये जानते हैं, वो 5 वजह, जिस कारण ट्रंप ने अपना फैसला वापस ले लिया-
ट्रंप ने क्यों हफ्ते भर में पलटा अपना फैसला
- ट्रंप के टैरिफ के कारण अमेरिका समेत ग्लोबल बाजार में 10 लाख करोड़ डॉलर की गिरावट आ गई। जैसे ही ट्रंप ने अपना फैसला पलटा अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी आ गई।
- ट्रंप के करीबी सलाहकारों में शामिल एलान मस्क इस फैसले से खुश नहीं थे। दोनों के बीच इस मसले पर अनबन की ख़बरें आने लगी थी। इसके अलावा रिपब्लिकन पार्टी के कई अन्य नेता भी इस फैसले से सहमत नहीं थे।
- टैरिफ के कारण अमेरिकी बॉन्ड्स की बिकवाली शुरू हो चुकी थी। क्रूड की कीमतों में भारी गिरावट आई और यह कोरोना के समय जैसी स्थिति बन गई थी।
- वॉल स्ट्रीट के बैंकों ने अनुमान जताया कि टैरिफ के कारण अमेरिका में महंगाई, बेरोजगारी और मंदी आ सकती है।
- चीन से अमेरिका 440 अरब डॉलर का आयात करता है। अब उसने इसपर 124% का टैरिफ लगा दिया है। चीन से प्रोडक्ट्स खरीदने वाली अमेरिकन कंपनियों के लिए अब इसका विकल्प ढूंढना मुश्किल काम लग रहा है।
ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिनों की लगाई रोक तो बदला मार्केट का मूड, छप्पड़ फाड़ तेजी से भागा अमेरिकी शेयर बाजार
तहव्वुर राणा को भारत लाते ही फांसी पर लटकाओ! सर्वे में लोगों की मोदी सरकार से सीधी मांग