Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कमरे में आकर सास के साथ बंद हो जाता था दामाद, फरार महिला के पति ने पुलिस के पकड़े पैर, बोला- बस एक बार मिलवा दो साहब

कमरे में आकर सास के साथ बंद हो जाता था दामाद, फरार महिला के पति ने पुलिस के पकड़े पैर, बोला- बस एक बार मिलवा दो साहब

अलीगढ़ की सास-दामाद की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। सास की उम्र 38 साल है जबकि होने वाला दामाद 25 साल का है। महिला का पति अब पुलिस से कह रहा है कि बस एक बार पत्नी से मिलवा दीजिये ताकि उससे पूछ सकूं कि तुमने अपनी ही बेटी की जिंदगी क्यों तबाह की!

saas damad love story
inkhbar News
  • Last Updated: April 10, 2025 14:02:31 IST

अलीगढ़। अलीगढ़ की सास-दामाद की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। बेटी की शादी से सिर्फ 9 दिन पहले दामाद के साथ भागने वाली सास घर से लाखों रुपये कैश और गहने भी लेकर गई है। अलीगढ़ पुलिस दोनों प्रेमी जोड़े को तलाशने में लगी हुई है। सास की उम्र 38 साल है जबकि दामाद 25 साल का। महिला का पति अब पुलिस से कह रहा कि बस एक बार मिलवा दीजिये।

अपनी ही बेटी मिली थी

महिला के पति ने कहा कि गाँव में पूरे परिवार का मजाक बनकर रह गया है। मां की करतूत से बेटी को ऐसा सदमा लगा है कि वो बीमार पड़ गई। 6 महीने पहले शादी फिक्स हो गई थी। होने वाला दामाद अक्सर अपने ससुराल आता था। मेरी पत्नी के कमरे में जाकर घंटों रहता था। तब हमने शक नहीं किया। अब वो लाखों रूपये और जेवरात लेकर चली गई है। उसने मां होकर बेटी की जिंदगी ख़राब कर दी। एक बार पुलिस उसको मेरे सामने लेकर आये ताकि मैं उसकी शक्ल देखकर पूछूं अपनी ही बेटी के साथ ऐसा क्यों किया?

24 घंटे में 20 घंटे बात

इस घटना को लेकर पीड़ित पति जितेंद्र कुमार का कहना है कि जिस लड़के से उसकी बेटी की शादी होनी थी, वह रिश्ता तय होने के बाद से ही होने वाली सास से ज्यादा बातें करने लगा था। जितेंद्र ने कहा कि मैं बेंगलुरु में नौकरी करता हूं। मैं अपनी बेटी की शादी के लिए 3 महीने बाद घर आया तो देखा कि मेरी पत्नी अपने होने वाले दामाद से खूब बातें करती थी। दोनों 24 घंटे में से 20 घंटे फ़ोन पर बात करते थे।

 

गर्मी में दामाद संग ठंड का मजा ले रही सास! बेटी के होने वाले पति के साथ फरार हुई मां का मिल गया लोकेशन

सास को लेकर भागे दामाद ने दुल्हन को भेजी साथ में की तस्वीर, दोनों को पास देखकर बौखलाई बेटी, बोली- मेरा बस…