नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल इतिहास के उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने पूरे करियर में सिर्फ एक ही टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रतिनिधित्व किया है। साल 2011 विराट के करियर के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ था, जब उन्होंने आईपीएल में अपना पहला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीता था।
दरअसल, यह मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ था, जिसमें दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने 38 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। इस मैच में क्रिस गेल ने भी तेज शुरुआत देते हुए 14 गेंदों में 26 रन बनाए थे।
हाल ही में जियो सिनेमा पर एक शो के दौरान विराट कोहली ने इस पुराने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन का वीडियो देखा और उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मुझे तो याद भी नहीं कि मैंने क्या कहा था। बस देख लो, क्या गलतफहमी हो गई थी!” विराट ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में फैंस खिलाड़ियों की बातों को बहुत गहराई से पकड़ लेते हैं और उसका अलग-अलग मतलब निकालने लगते हैं।
विराट ने उस समय दिए अपने बयान को लेकर भी बात की जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने बल्लेबाजी की कोई खास योजना नहीं बनाई थी, लेकिन जब बॉल अच्छी तरह से हिट होने लगी तो उन्होंने क्रिस गेल से बैटिंग की कमान अपने हाथ में ले ली थी ताकि गेल को खुलकर खेलने का मौका मिल सके। अब 2025 में, विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 13,000 से ज्यादा रन पूरे कर चुके हैं। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले भारतीय और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने अब तक 403 टी20 मुकाबलों में 13,050 रन बनाए हैं और व्हाइट बॉल क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।
Read Also: GT Vs RR: गुजरात ने राजस्थान को दिया 218 रन का लक्ष्य, साई सुदर्शन की शानदार फिफ्टी