श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में दो सरकारी कर्मचारियों को आतंकियों से संबंध रखना भारी पड़ गया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादी संबंधों की वजह से दो सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलजी ने पुलिस में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात इश्तियाक अहमद मलिक और सहायक वायरलेस ऑपरेटर के पद पर तैनात बशरत अहमद मीर को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के वजह से बर्खास्त कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने फरवरी-2025 में राज्य सरकार के तीन कर्मचारियों को कथित आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बर्खास्त करने का आदेश जारी किया था। बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में एक पुलिस कांस्टेबल, एक स्कूल शिक्षक और वन विभाग का एक कर्मचारी शामिल था।
इन लोगों पर आतंकियों के लिए हथियार मुहैया कराने, खुफिया जानकारी देने और घाटी में हिंसक प्रदर्शनों को बढ़ावा देने जैसे गंभीर आरोप लगे थे। एलजी मनोज सिन्हा ने इन लोगों की बर्खास्तगी के आदेश पर उस दिन हस्ताक्षर किए थे जब वो जम्मू में सुरक्षा हालात की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक के दौरान उप-राज्यपाल ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को आतंकवाद विरोधी अभियानों को और तेज करने के निर्देश दिए थे।