Inkhabar

आजम खान के हसीन सपने

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने अपनी दिली ख्वाहिश बयां की कि वो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस्तीफा दें और सारी संसद मिलकर मुझे पीएम चुने तो मैं दिखा दूंगा कि देश कैसे चलाया जाता है.

smile please
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2015 09:33:07 IST
नई दिल्ली. हकीकत कह रहा हूं कुछ बयानी मत समझ लेना, बहारें लौट आएंगी बागबां बना दो मुझको. इस शेर के जरिये समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने अपनी दिली ख्वाहिश बयां की कि वो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. 
 
उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस्तीफा दें और सारी संसद मिलकर मुझे पीएम चुने तो मैं दिखा दूंगा कि देश कैसे चलाया जाता है. स्माईल प्लीज के इस एपिसोड में देखिए आजम खान के हसीन सपने.
 
वीडियो में देंखे स्माईल प्लीज
 
 

Tags