Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • लालू के ख़ास विधायक रीतलाल ने दानापुर कोर्ट में किया सरेंडर, घर से मिले थे 77 लाख के ब्लैंक चेक

लालू के ख़ास विधायक रीतलाल ने दानापुर कोर्ट में किया सरेंडर, घर से मिले थे 77 लाख के ब्लैंक चेक

लालू यादव के खास विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया है। उनके साथ-साथ पिंकू यादव, चिक्कू यादव, श्रवण यादव समेत 4 और लोगों ने सरेंडर किया।

Ritlal Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2025 08:24:01 IST

पटना। लालू यादव के खास विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया है। उनके साथ-साथ पिंकू यादव, चिक्कू यादव, श्रवण यादव समेत 4 और लोगों ने सरेंडर किया। रीतलाल यादव आज सुबह 7:30 बजे कोर्ट पहुंचे थे। उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 5 दिन पहले ही STF और बिहार पुलिस ने उनके 11 ठिकानों पर रेड मारी थी। इस दौरान 77 लाख का ब्लैंक चेक मिला था।

500 जवानों के साथ घेर लिया था आवास

शुक्रवार को एसटीएफ और पटना पुलिस ने एक साथ छापेमारी की। 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने विधायक के घर-दफ्तर को घेर लिया। छापेमारी के दौरान करीब 10.5 लाख कैश, 77 लाख के खाली चेक, 6 संदिग्ध खाली चेक, 14 डीड और एग्रीमेंट, 17 चेक बुक, स्टांप पेपर, 6 पेन ड्राइव और एक वॉकी-टॉकी बरामद किया गया।

कौन हैं रीतलाल यादव

रीतलाल का जन्म पटना के कोठवा गांव में हुआ था। कहा जाता है कि दानापुर डिवीजन से जारी होने वाले सभी रेलवे टेंडर रीतलाल के पास जाते थे। भाजपा नेता सत्यनारायण की हत्या के बाद रीतलाल एक बार फिर चर्चा में आए जब बख्तियारपुर में चलती ट्रेन में दो रेलवे ठेकेदारों की हत्या कर दी गई। इसका आरोप भी रीतलाल पर लगा।

 

 

हो जाइए सावधान: गलत रंग की टी-शर्ट पहनने से कट सकता है चालान, कैमरा तो काटकर हाथ में थमा देगा

इमामों की बैठक में ममता बोलीं योगी सबसे बड़े भोगी, मुर्शिदाबाद दंगा में BJP-BSF की मिलीभगत

 

Tags

bihar news