Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जा दामाद के साथ भाग जा तो भाग गई… पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोई सास, बोली पति महीने में सिर्फ देता था 1500 रुपये

जा दामाद के साथ भाग जा तो भाग गई… पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोई सास, बोली पति महीने में सिर्फ देता था 1500 रुपये

यूपी के अलीगढ़ के सास-दामाद स्टोरी में सास अनीता देवी ने अपने पति जितेंद्र पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सास ने पुलिस के सामने कहा है कि उसे हर दिन ताना मिलता था और गाली सुननी पड़ती थी।

saas damad love story
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2025 10:50:37 IST

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ के सास-दामाद स्टोरी में सास अनीता देवी ने अपने पति जितेंद्र पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सास ने पुलिस के सामने कहा है कि उसे हर दिन ताना मिलता था और गाली सुननी पड़ती थी। उसके पति हर दिन कहते थे कि तू दामाद के साथ ही भाग जा इसलिए मैं सच में भाग गई। सुनीता ने दादों थाने में पुलिस के सामने रो-रोकर अपनी कहानी बताई है।

क्या लेकर घर से भागी थी सास

अनीता देवी ने कहा कि वह अब अपने पति जितेंद्र के साथ नहीं रह सकती क्योंकि वह सालों से उसके साथ मारपीट करता आ रहा है। उसने कहा कि जो बात अब तक सबको ‘गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड’ की खबर लग रही थी, उसके पीछे बहुत दर्द और पीड़ा है। पुलिस के सामने अनीता देवी ने साफ कहा कि उस पर लगाए गए आरोप कि वह पैसे लेकर भाग गई है, सब झूठे हैं। उसने कहा कि मैं घर से सिर्फ 200 रुपए और मोबाइल लेकर निकली थी। मेरे पास एक भी कपड़ा नहीं था। राहुल ही मेरा सहारा था।

महीने में सिर्फ 1500 रुपये

अनीता देवी कहती हैं कि उनके पति जितेंद्र उन्हें महीने में सिर्फ़ 1500 रुपए देते थे और हर दिन उसका हिसाब लेते थे। थोड़ा ज़्यादा खर्च होता तो ताने, गाली-गलौज और मारपीट लाज़िमी थी। शादी के इतने साल गुज़ार दिए, लेकिन कभी प्यार नहीं मिला। सिर्फ़ अपमान, मारपीट और ताने। रोते हुए अनीता कहती हैं, सबकी बर्दाश्त करने की एक सीमा होती है, मैं अपनी सीमा तक पहुँच गई थी।

 

…जब सॉलिसिटर जनरल ने वक्फ पर सुनवाई कर रही पीठ की निष्पक्षता पर उठा दिये सवाल, CJI कानून को रोकते रोकते कैसे रुक गये?

सपने में दिख गए ये 3 पक्षी तो उतर जाएंगे सारे कर्ज, घर में छप्पर फाड़ कर बरसेगा पैसा