Fire In Prayagraj Mahakumbh Tent House: प्रयागराज महाकुंभ में तंबुओं का शहर बसाने वाले लल्लूजी के गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग गई। घटना सुबह 7 बजे संगम क्षेत्र में हुई है। आग की लपटे इतनी भयानक है कि तीन किलोमीटर दूर से ही दिख रही। फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा कि करीब 3 लाख बांस-बल्लियां और टेंट के पर्दों में आग लगी हुई है। आगे बुझाने में फायर बिग्रेड को पसीने छूट रहे।
प्रयागराज में महाकुंभ के परेड मैदान में बने अस्थाई गोदाम में लगी भीषण आग,
लल्लू जी एंड संस के गोदाम में लगी भीषण आग, महाकुंभ क्षेत्र में टेंट शिविर निर्माण का कार्य करती है लल्लू जी एंड संस कंपनी pic.twitter.com/yY90Towlby— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) April 19, 2025
आपको बता दें कि महाकुंभ में टेंट लगाने का काम लल्लूजी एंड संस कंपनी को सौंपा गया था। कंपनी पिछले 104 सालों से रेत पर टेंटों का शहर बसा रही है। इसे कुंभ का विश्वकर्मा कहा जाता है। लल्लूजी एंड संस के प्रयागराज के परेड ग्राउंड, रामबाग, झूंसी और नैनी के साथ ही देशभर में दफ्तर और गोदाम हैं। कंपनी हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में लगने वाले मेलों में भी टेंट लगाती है। कंपनी का दिल्ली, उज्जैन, हरिद्वार और अहमदाबाद में भी सेटअप है।
व्हाइट हाउस में मेलोनी के सामने ट्रंप ने बोला झूठ, गुस्से में हुए लाल… ये बात कहने से किया इनकार