Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • कांगो में बड़ा हादसा: यात्रियों से भरी नाव में लगी भीषण आग, 148 की मौत, Video देख सन्न रह जाएंगे!

कांगो में बड़ा हादसा: यात्रियों से भरी नाव में लगी भीषण आग, 148 की मौत, Video देख सन्न रह जाएंगे!

कांगो नदी में एक नाव में आग लगने से 148 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब लकड़ी से बनी मोटरबोट HB कोंगोलो में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग एक चिंगारी से लगी और आग लगने के कुछ ही मिनटों में नाव पलट गई.

Boat catches fire in Congo
inkhbar News
  • Last Updated: April 19, 2025 17:54:00 IST

कांगो नदी में बड़ा हादसा हुआ जिसमें 148 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. रॉयटर्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अब तक 148 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. दर्जनों यात्री अब भी लापता हैं.

कांगो में नाव में लगी आग, 148 की मौत

अफ्रीका महाद्वीप की कांगो रिवर दूसरी सबसे लंबी नदी है .यह नदी मध्य अफ्रीका से होकर गुजरती है और इसका अधिकांश हिस्सा डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) में है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब लकड़ी से बनी एक मोटरबोट HB कोंगोलो में अचानक आग लग गई. इसमें 148 लोग मारे गये. बताया जा रहा है कि आग एक चिंगारी से लगी और आग लगने के कुछ ही मिनटों में नाव पलट गई. नाव मतानकुमु बंदरगाह से बोलोंबा क्षेत्र की तरफ जा रही थी.

खाना बनाते वक्त निकली चिंगारी, लग गई आग

नदी सुरक्षा विभाग के अधिकारी कॉम्पिटेंट लोयोको के हवाले से बताया गया है कि एक महिला नाव पर खाना बना रही थी. उसी दौरान चूल्हे से चिंगारी निकली जिससे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे जहाज को अपने आगोश में ले लिया. इस भयावह हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आग लगते ही अफरातफरी मच गई. हादसे के समय नाव में लगभग 500 लोग सवार थे. खचाखच भरी नाव में आग फैलते ही लोग फंस गये. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था लिहाजा कुछ लोग जान बचाने के लिए नदी में कूद गये. इनमें से कुछ तैरना जानते थे लेकिन कुछ लोगों को तैरना बिल्कुल नहीं आता था. ऐसे लोग नदी में डूबकर मर गये.

मेडिकल व मानवीय सहायता की कमी

इक्वेटर प्रांत के सांसद जीन-पॉल बोकेत्सु बोफिली के मुताबिक लगभग डेढ़ सौ लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं, वे मेडिकल व मानवीय सहायता का इंतजार कर रहे हैं. 100 लोगों को मबांडाका के स्थानीय टाउन हॉल में बनाए गये अस्थाई शिविर में रखा गया है जहां सुविधाएं बेहद कम हैं. कांगो जैसे देश में सड़क मार्ग से सफर बहुत मुश्किल होता है. वहां सड़कों की हालत काफी खराब है लिहाजा लोग जल परिवहन का सहारा लेते हैं. नाव प्रमुख साधन है, नाव ओवरलोडेड हो जाती हैं जिसकी वजह से आये दिन वहां पर नाव डूबने की घटनाएं होती रहती है.

ये भी पढ़ें-

कांगों में बड़ा हादसा: फुटबाल खिलाड़ियों से भरी नाव पलटी, 25 की मौत, मैच खेलकर लौट रहे थे

 

Tags