Inkhabar

जो करते हैं GYM, डाइट में न करें कॉम्परमाइज

हर आदमी का सपना होता है कि उसकी बॉडी एट्रेक्टिव दिखे. इसके लिए वे ज्यादा से ज्यादा मेहनत करते हैं चाहे वह जिम जाना हो या योगा करना हो. लेकिन एक अच्‍छी बॉडी बनाने के लिए उस पर किया जाने वाला वर्क आउट से ज्‍यादा जरूरी होता है, सही टेक्‍निक का यूज करना.

gym, workout
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2015 13:15:13 IST
नई दिल्ली. हर आदमी का सपना होता है कि उसकी बॉडी एट्रेक्टिव दिखे. इसके लिए वे ज्यादा से ज्यादा मेहनत करते हैं चाहे वह जिम जाना हो या योगा करना हो. लेकिन एक अच्‍छी बॉडी बनाने के लिए उस पर किया जाने वाला वर्कआउट से ज्‍यादा जरूरी होता है, सही टेक्‍निक का यूज करना. अगर आप रेगुलर जिम जा रहे हैं तो अपने डायट में इन सब को शामिल करें
 
मटन और मछली खाए
सी-फूड, मटन और मछली में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है. आप बॉडी बिल्‍डिंग कर रहें हो तो अपने डायट में इन्हें शामिल करे. इसमें तरह-तरह के न्‍यूट्रियंट्स पाए जाते हैं और इसमें बिल्‍कुल भी कैलोरी नहीं होती.
Inkhabar
 
घोंघा खाएं
घोंघा पुरुषों के लिए एक स्‍पेशल बॉडी बिल्‍डिंग आहार है. इसमें विशेष प्रकार का समुंद्रिय पोषक मिला होता है जो कि टेस्‍ट्रोस्‍ट्रॉन बढ़ाने में भी मदद करता है.
Inkhabar
 
पनीर खाएं
पनीर में बिल्‍कुल भी फैट नहीं होता और बहुत ही ज्‍यादा मात्रा में प्रोटीन होता है. इसलिए यह बॉडी बिल्‍डिंग करने वालों के लिए अच्‍छा होता है.
Inkhabar
 
पालक और केला रेगुलर खाएं
पालक और केला अगर रेगुलर खाया जाए तो बॉडी को ज्यादा एनर्जी मिलती है.
Inkhabar
 

Tags