Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जंगी जहाज से लेकर परमाणु हथियार तक…मिलिट्री पावर में सऊदी के आगे कितना ताकतवर है भारत?

जंगी जहाज से लेकर परमाणु हथियार तक…मिलिट्री पावर में सऊदी के आगे कितना ताकतवर है भारत?

India vs Saudi Arabia Military Power: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब जा रहे हैं। दुनिया के 57 मुस्लिम देशों में सऊदी अरब शक्तिशाली देशों में गिना जाता है।

India vs Saudi Arabia Military Power
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2025 11:59:12 IST

India vs Saudi Arabia Military Power: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब जा रहे हैं। दुनिया के 57 मुस्लिम देशों में सऊदी अरब शक्तिशाली देशों में गिना जाता है। यह इस्लाम की सबसे पवित्र जगह माना जाता है। आइये जानते हैं कि भारत और सऊदी अरब में कौन ज्यादा ताकतवर है?

किसमें कितना है दम?

ग्लोबल फायरपावर रिपोर्ट 2024 के मुताबिक मिलिट्री पावर में भारत चौथे और सऊदी अरब 24वें स्थान पर है। इसका अर्थ हुआ कि दुनिया की सबसे ताकतवर देशों में सऊदी अरब 24वें जबकि भारत चौथे नंबर पर आता है। भारत के पास कुल एक्टिव सैन्यकर्मियों की संख्या 14.44 लाख है जबकि सऊदी अरब के पास 2 लाख 57 हजार एक्टिव सैन्यकर्मी हैं।

हथियार में ये हैं हालात

भारत के पास कुल 2229 एयरक्राफ्ट है जबकि सऊदी अरब के पास 917 एयरक्राफ्ट है। सऊदी अर्ब के पास 217 हेलीकॉप्टर है जबकि भारत के पास 899 हेलीकॉप्टर हैं। भारत के पास 4201 टैंक है, वहीँ सऊदी अरब के पास 840 टैंक है। परमाणु हथियार की बात करें तो भारत के पास 180 न्यूक्लियर वेपन है जबकि सऊदी के पास एक भी नहीं। भारत के पास 18 सबमरीन है जबकि सऊदी अरब के पास एक भी नहीं। भारत के पास फाइटर एयरक्राफ्ट संख्या 514 सऊदी के पास 283 .

 

यूपी में रातों रात बदले 11 जिलों के DM, हटाए गए योगी के खास शिशिर सिंह, PM मोदी के भरोसेमंद कौशलराज बने CM के नए सचिव

‘तू क्या चीज है… बाहर मिल, देखते हैं घर कैसे जाती है’, दिल्ली कोर्ट में महिला जज को खुलेआम धमकी

Tags