Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहलगाम हमले पर हुई सर्वदलीय बैठक खत्म, जानें 2 घंटे की मीटिंग क्या-क्या हुआ…

पहलगाम हमले पर हुई सर्वदलीय बैठक खत्म, जानें 2 घंटे की मीटिंग क्या-क्या हुआ…

पहलगाम आतंकी हमले के बाद गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक में सभी नेताओं ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार कोई भी कार्रवाई करे, हम उसका समर्थन करेंगे।

All party meeting
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2025 20:46:38 IST

नई दिल्ली। पहलगाम हमले को लेकर संसद की एनेक्सी बिल्डिंग में गुरुवार की शाम एक सर्वदलीय बैठक हुई। यह मीटिंग रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेता इसमें शामिल हुए।

दो मिनट का मौन रखा गया

सर्वदलीय बैठक शुरू होने से पहले सभी लोगों ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार कोई भी कार्रवाई करे, हम उसका समर्थन करेंगे।

नई दिल्ली में हलचल तेज

बता दें कि नई दिल्ली में इस वक्त बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। करीब 20 देशों के राजदूतों को बुलाकर भारत सरकार ने पुलवामा हमले की जानकारी दी है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इससे पहले इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट (CCS) की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में सिंधु जल समझौता रोकने, वाघा बॉर्डर बंद करने और पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने जैसे 5 बड़े फैसले लिए गए।

यह भी पढ़ें-

मोदी के ऐलान से पाकिस्तान में हड़कंप! शहबाज ने शुरू कर दी इमरजेंसी मीटिंग, आर्मी चीफ भी मौजूद