नई दिल्ली। पहलगाम हमले को लेकर संसद की एनेक्सी बिल्डिंग में गुरुवार की शाम एक सर्वदलीय बैठक हुई। यह मीटिंग रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेता इसमें शामिल हुए।
सर्वदलीय बैठक शुरू होने से पहले सभी लोगों ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार कोई भी कार्रवाई करे, हम उसका समर्थन करेंगे।
बता दें कि नई दिल्ली में इस वक्त बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। करीब 20 देशों के राजदूतों को बुलाकर भारत सरकार ने पुलवामा हमले की जानकारी दी है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इससे पहले इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट (CCS) की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में सिंधु जल समझौता रोकने, वाघा बॉर्डर बंद करने और पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने जैसे 5 बड़े फैसले लिए गए।
मोदी के ऐलान से पाकिस्तान में हड़कंप! शहबाज ने शुरू कर दी इमरजेंसी मीटिंग, आर्मी चीफ भी मौजूद