Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शाह का मुख्यमंत्रियों को निर्देश पाकिस्तानी नागरिकों को ढूंढकर भेजो वापस, एक्शन शुरू

शाह का मुख्यमंत्रियों को निर्देश पाकिस्तानी नागरिकों को ढूंढकर भेजो वापस, एक्शन शुरू

Pahalgam Terror Attack: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार दोपहर में सभी राज्यों के सीएम के साथ मीटिंग की है। उस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्रियों को आदेश दिया है कि वो अपने-अपने राज्यों से पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करके तुरंत उन्हें वापस भेजें।

Amit Shah
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2025 14:32:05 IST

Pahalgam Terror Attack: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार दोपहर में सभी राज्यों के सीएम के साथ मीटिंग की है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्रियों को आदेश दिया है कि वो अपने-अपने राज्यों से पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करके तुरंत उन्हें वापस भेजें।

घाटी में सेना प्रमुख

इधर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच गए हैं। 15 कोर कमांडर ने उन्हें घाटी में सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की जानकारी दी। सेना के अधिकारियों ने बताया कि जनरल द्विवेदी को एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की कोशिशों और भारत की ओर से की जा रही जवाबी कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी गई है।

कानपुर में शुभम के परिजनों को बिलखता देख भावुक हुए योगी, रोते हुए निकले बाहर- Video