Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अपने बदतर दौर में है। दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ खुलकर आमने-सामने आ गए हैं। भारत ने सिंधु जल संधि को खत्म करने का ऐलान किया है, जिससे पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को बड़ी धमकी दी है।
पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि पाकिस्तान के पानी को कम करने या मोड़ने की कोशिश की गई तो फिर पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। हम किसी भी तरह के दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमारा देश 240 मिलियन लोगों का है। हमारे बहादुर सशस्त्र बल हमारी हिफाजत करते हैं। हम जोरदार और साफ़ संदेश देना चाहते हैं।
इससे पहले नेता बिलावल भुट्टो ने कहा कि सिंधु नदी में या तो पानी बहेगा या फिर भारतीयों का खून बहेगा। सिंधु नदी हमारी है और हमारी ही रहेगी। सखार में सिंधु नदी के किनारे एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा, “मैं सिंधु नदी के पास खड़ा होकर साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, हमारी है और हमारी ही रहेगी। इस नदी से या तो हमारा पानी बहेगा या फिर उस व्यक्ति का खून बहेगा जो हमारा हिस्सा छीनना चाहता है।