Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NIA करेगी पहलगाम आतंकी हमले की जांच, आर्मी ने 8 कश्मीरी आतंकियों के घर उड़ाए

NIA करेगी पहलगाम आतंकी हमले की जांच, आर्मी ने 8 कश्मीरी आतंकियों के घर उड़ाए

Pahalgam Terror Attack: केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भी आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA को सौंप दी है। इस बीच सेना व सुरक्षा बलों ने आठ आतंकियों के घर उड़ा दिये हैं और बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2025 08:00:11 IST

Pahalgam Terror Attack: केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भी आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA को सौंप दी है। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके बाद अब NIA इस मामले में औपचारिक रूप से केस दर्ज कर जांच शुरू करेगी।

पहलगाम पहुंची NIA की टीम

सूत्रों के मुताबिक NIA की टीम पहले से ही पहलगाम में मौजूद थी। इस कायराना हमले के बाद वह मौके का निरीक्षण भी कर चुकी है। एजेंसी की फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर जाकर सबूत जुटाने में भी जुट गई है। जांच एजेंसी इस मामले से संबंधित केस डायरी, FIR और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज स्थानीय पुलिस से लेगी।

सरकार की बढ़ी टेंशन

इस आतंकी हमले ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्रालय ने केस को देश की प्रमुख आतंकवाद-निरोधक एजेंसी के हवाले कर दिया है। NIA जल्द ही इस हमले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू करेगी। इसमें शामिल आतंकी गुटों की भूमिका , हमले की साजिश और संभावित स्लीपर सेल्स की जांच भी है।

8 आतंकियों के घर गिराए

इधर सुरक्षाबलों ने कश्मीर में सुरक्षा और कड़ी कर दी है। आतंकियों की तलाश में तेजी से सर्च अभियान चलाया जा रहा। शनिवार को 4 आतंकियों के घर को ब्लास्ट करके गिराया गया। इस तरह से 2 दिन में 8 आतंकियों के घर को मिट्टी में मिला दिया गया है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, इसमें ज्यादातर हिन्दू थे। आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी थी जिसको लेकर देश में आक्रोश और सरकार पर जवाबी कार्रवाई के लिए सख्त दबाव है.

ये भी पढ़ें-

पहलगाम हमले पर भारत का करारा जवाब, हरदीप पुरी ने बिलावल को लताड़ा, बोले- ‘खून बहाकर छलांग लगाओ’

कुछ बड़ा होने का संकेत! बॉर्डर के पास वाले गांवों के किसानों को BSF का आदेश, दो दिन के अंदर फसल काट खेत खाली करो