Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • यूपी में एक और सास ने कर दिया कांड, 9 मई को होनी थी बेटी की शादी उससे पहले ही दामाद संग रचा लिया ब्याह

यूपी में एक और सास ने कर दिया कांड, 9 मई को होनी थी बेटी की शादी उससे पहले ही दामाद संग रचा लिया ब्याह

Saas Damad Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बाद एक और सास-दामाद की लव स्टोरी सामने आई है। गोंडा जिले में सास-दामाद के बीच प्यार हुआ और दोनों घर से भाग गए। बेटी की 9 मई को शादी थी, उससे पहले ही मां कांड करके बैठ गई।

Saas Damad Love Story
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2025 08:43:20 IST

Saas Damad Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बाद एक और सास-दामाद की लव स्टोरी सामने आई है। गोंडा जिले में सास-दामाद के बीच प्यार हुआ और दोनों घर से भाग गए। बेटी की 9 मई को शादी थी, उससे पहले ही मां कांड करके बैठ गई। अलीगढ़ की तरह यहां भी सब कुछ फ़ोन से शुरू हुआ। मोबाइल पर दोनों घंटों बात करते थे। हालांकि लड़की के घर वालों को शक हो गया था तो उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया था और बेटी की शादी कहीं और तय कर दी थी।

जानिए पूरा मामला

9 मई को लड़की की बारात आनी थी। इससे पहले ही दोनों भाग गए। बताया जा रहा है कि अयोध्या के किसी मंदिर में जाकर उन्होंने शादी कर ली है। इसके बाद कर्नाटक के बंगलुरु चले गए हैं। इस मामले में गोंडा के खोड़ारे थाने में केस दर्ज कराया गया है। 25 वर्षीय युवक की शादी 4 महीने पहले तय हुई थी। लड़की के घरवालों से युवक की फोन पर बात होती थी। होने वाली पत्नी की जगह वह सास से ज्यादा बात करने लगा।

3 दिन से गायब

सास और दामाद के बीच घंटों बातें होने लगीं। दुल्हन के परिवार को सास-दामाद की घंटों बातचीत अजीब लगी। अलीगढ़ की घटना की चर्चा हर जगह हो रही थी। बिना किसी देरी के लड़की के परिवार ने शादी तोड़कर कहीं और शादी तय कर दी। शादी की तारीख भी 9 मई तय हो गई। इसके बाद भी युवक अपनी सास से बात करता रहा। तीन दिन पहले सास-दामाद फरार हो गए। महिला के परिजनों ने पहले तो खुद ही उसकी तलाश की, लेकिन जब वे थक गए तो उन्होंने गोंडा जिले के खोड़ारे थाने में सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

 

 

 

मेरे से और इंतजार नहीं हो रहा, मैं बहुत टेंशन में हूं’, गलती से बॉर्डर पार करने वाली गर्भवती पत्नी का छलका दर्द!