Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Canada Election: कनाडा चुनाव में कार्नी का जीतना तय, बहुमत के करीब लिबरल पार्टी

Canada Election: कनाडा चुनाव में कार्नी का जीतना तय, बहुमत के करीब लिबरल पार्टी

Canada Election Result 2025: कनाडा के मौजूदा प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी का जीतना लगभग तय माना जा रहा है। अब तक आये रुझानों में पार्टी की जीत निश्चित लग रही है।

Canada Election
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2025 08:36:37 IST

Canada Election Result 2025: कनाडा के मौजूदा प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी का जीतना लगभग तय माना जा रहा है। अब तक आये रुझानों में पार्टी की जीत निश्चित लग रही है। हालांकि कई क्षेत्रों में लिबरल पार्टी को कंजर्वेटिव पार्टी कड़ी टक्कर दे रही।

शुरूआती रुझान में लिबरल पार्टी आगे

शुरुआती रुझानों के अनुसार मार्क कार्नी की अगुवाई वाली लिबरल पार्टी वापसी और वोट शेयर दोनों में मजबूती हासिल कर रही है। ताजा रुझानों के अनुसार लिबरल पार्टी ने 55 सीटें जीत ली हैं और 103 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कंजर्वेटिव पार्टी ने 49 सीटें जीत ली हैं और 81 सीटों पर आगे चल रही है। बहुमत पाने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 172 सीटें जीतनी होंगी।

 

हाई अलर्ट पर पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ख्वाजा बोले- भारत कभी भी कर सकता है अटैक

Tags