Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सेना को खुली छूट देकर आज मोदी ले सकते हैं बड़ा फैसला! CCS की मीटिंग पर टिकी पूरे देश की नजर

सेना को खुली छूट देकर आज मोदी ले सकते हैं बड़ा फैसला! CCS की मीटिंग पर टिकी पूरे देश की नजर

Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए हैं।

Pakistan and India tension
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2025 08:57:36 IST

Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए हैं। कल प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS, NSA अजीत डोभाल और तीनों सेना के प्रमुख के साथ मीटिंग की। इसके बाद आज CCS की मीटिंग होने वाली है, जिस पर सबकी नजर टिकी हुई है।

क्या भारत फिर लेगा एक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इसके साथ ही सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) की भी आज बैठक होगी। पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल की कोई बैठक नहीं हुई थी केवल 23 अप्रैल को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCS) की बैठक हुई थी जिसमें पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की गई थी। CCS की बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंध कम करने समेत कई कदमों की घोषणा की थी।

सेना को मिली खुली छूट

मंगलवार (29 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सेना को आतंकवाद पर ‘करारा प्रहार’ करने की खुली छूट दे दी है। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के साथ ही थल सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख भी मौजूद थे।

समय-जगह सेना तय करेगी

प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि हमने सेना को फ्री हैंड दे दिया है। सेना ही कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय तय करके आतंकियों को खत्म करेगी। 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इसमें से ज्यादातर हिन्दू थे। आतंकियों ने लोगों को नाम और धर्म पूछकर मारा था।

 

बलिदानी मुदस्सिर शेख की मां शमीमा अख्तर को भेजा जा रहा पाकिस्तान, 45 साल बाद उठा नागरिकता का सवाल… शौर्य चक्र से सम्मानित मां का दर्द!