नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के 8वें दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूपी के कानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद दिल्ली वापस जाकर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार को वक्त बर्बाद नहीं करना चाहिए। सरकार को आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं आज कानपुर गया था। मैंने पहलगाम आतंकी हमले के विक्टिम से बात की। उन्हें बहुत बुरी तरह से मारा गया। मैं इस मामले पर कमेंट नहीं करना चाहता हूं कि ये हमला कैसे हुआ, क्यों हुआ? मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि जिन लोगों ने भी ये किया है, वे जहां भी हैं, उन्हें अंजाम भुगतना होगा।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा कि आतंकियों को पूरी तरह से सजा देनी होगी। हमें उन्हें आलतू-फालतू तरीके से नहीं बल्कि पूरी तरह से सजा देनी होगी। ताकि उन लोगों को याद रहे कि हिंदुस्तान के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता है। राहुल ने कहा कि हमने क्लीयर लाइन दे दी है कि जो भी हुआ है वो बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है। पूरा का पूरा विपक्ष 100% समर्थन दे रहा है। नरेंद्र मोदी सरकार को एक्शन लेना ही होगा और वो भी सख्त। सरकार को फालतू का वक्त बर्बाद नहीं करना चाहिए।
पाकिस्तान में डर का माहौल, LOC के पास से आतंकियों को हटा रही है PAK सेना