Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • भारत का एयरस्पेस बंद होने से पाकिस्तान में हड़कंप, अमेरिका के पैरों पर गिरे शहबाज, मोदी पर दबाव बनाने की अपील

भारत का एयरस्पेस बंद होने से पाकिस्तान में हड़कंप, अमेरिका के पैरों पर गिरे शहबाज, मोदी पर दबाव बनाने की अपील

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े एक्शन ले रहा है। सरकार ने अब पाकिस्तान के लिए भारत का एयरस्पेस भी बंद कर दिया है।

Modi- Trump
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2025 09:14:53 IST

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े एक्शन ले रहा है। सरकार ने अब पाकिस्तान के लिए भारत का एयरस्पेस भी बंद कर दिया है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि 30 अप्रैल से 23 मई तक पाकिस्तान रजिस्टर्ड, ऑपरेटेड या लीज की विमानों समेत पाकिस्तानी मिलिट्री एयरक्राफ्ट भी भारतीय क्षेत्र में नहीं घुस पाएंगे। इन सबके बीच पाकिस्तान ने अमेरिका से गुहार लगाईं है कि वो भारत पर दबाव बनाये।

क्षेत्रीय हालात ख़राब कर रहा भारत

अमेरिक के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर मौजूदा हालात पर बात की। इस दौरान शहबाज शरीफ ने अमेरिका से भारत पर जिम्मेदारी से पेश आने और बयानबाजी कम करने का दबाव बनाने की अपील की। ​​शरीफ ने यह भी कहा कि भारत के भड़काऊ रवैये से क्षेत्रीय हालात और खराब हो सकते हैं। शरीफ ने रुबियो से भारत पर बयानबाजी कम करने का दबाव बनाने की अपील की।

मिलिट्री एक्शन की डर से पाकिस्तान का बड़ा फैसला

इधर भारत के संभावित मिलिट्री एक्शन से डरकर पाकिस्तान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया है। माना जा रहा है कि भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने यह फैसला लिया है।

 

आज की बड़ी खबरें: पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, मई में पारा रहेगा हाई, एफडी पर घटेगी ब्याज दरें और दूध में उबाल