Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े एक्शन ले रहा है। सरकार ने अब पाकिस्तान के लिए भारत का एयरस्पेस भी बंद कर दिया है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि 30 अप्रैल से 23 मई तक पाकिस्तान रजिस्टर्ड, ऑपरेटेड या लीज की विमानों समेत पाकिस्तानी मिलिट्री एयरक्राफ्ट भी भारतीय क्षेत्र में नहीं घुस पाएंगे। इन सबके बीच पाकिस्तान ने अमेरिका से गुहार लगाईं है कि वो भारत पर दबाव बनाये।
Discussed the Pahalgam terrorist attack with US @SecRubio yesterday. Its perpetrators, backers and planners must be brought to justice.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 1, 2025
अमेरिक के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर मौजूदा हालात पर बात की। इस दौरान शहबाज शरीफ ने अमेरिका से भारत पर जिम्मेदारी से पेश आने और बयानबाजी कम करने का दबाव बनाने की अपील की। शरीफ ने यह भी कहा कि भारत के भड़काऊ रवैये से क्षेत्रीय हालात और खराब हो सकते हैं। शरीफ ने रुबियो से भारत पर बयानबाजी कम करने का दबाव बनाने की अपील की।
#WATCH | नोएडा, उत्तर प्रदेश: भारत द्वारा पाकिस्तानी एयरलाइन्स के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने पर एयर मार्शल संजीव कपूर (सेवानिवृत्त) ने कहा, “…पाकिस्तान ने पहले ही सभी भारतीय एयरलाइन्स को अपने हवाई क्षेत्र से प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन हमने कल ऐसा कर दिया। इसलिए इस्लामाबाद से… pic.twitter.com/7JmOo0fdbA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
इधर भारत के संभावित मिलिट्री एक्शन से डरकर पाकिस्तान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया है। माना जा रहा है कि भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने यह फैसला लिया है।