Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • और ये भारत से करेंगे युद्ध…पाकिस्तानी पुलिस और सेना ने एकदूसरे पर ही तान दी बंदूक, लात-जूते खाकर भागे मुल्ला मुनीर के सैनिक

और ये भारत से करेंगे युद्ध…पाकिस्तानी पुलिस और सेना ने एकदूसरे पर ही तान दी बंदूक, लात-जूते खाकर भागे मुल्ला मुनीर के सैनिक

पहलगाम हमले के बाद भारत की सख्त कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान दिन-रात हिंदुस्तान को धमकी देता रहता है। जिस सेना के दम पर पाकिस्तान सरकार भारत को धमकी दे रही है, उसे वहाँ की लोकल पुलिस ही लात-जूते कर रही।

pakistan police
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2025 10:22:30 IST

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत की सख्त कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान दिन-रात हिंदुस्तान को धमकी देता रहता है। जिस सेना के दम पर पाकिस्तान सरकार भारत को धमकी दे रही है, उसे वहाँ की लोकल पुलिस ही लात-जूते कर रही। पाकिस्तान के खैबरपख्तूनख्वा के लक्की मरवात जिले से एक वीडियो सामने , जिसमें पुलिस के सामने पाकिस्तानी सेना बेबस दिख रही।

जनरल भी कुछ नहीं कर पायेगा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि लोकल पुलिस के जवान पाकिस्तानी सेना को खुलेआम डांट रहे हैं। उन्हें गाली देते हुए भगा रहे। एक पुलिस वाला कहता है कि बंदूक नीचे करो, तुम्हारा जनरल भी आ जायेगा तो कुछ नहीं कर पायेगा। यहां आकर बकवास मत करो कश्मीर जाओ। इधर क्या कर रहे? इस वीडियो से ये साफ हो गया है कि पाकिस्तानी सेना की वहाँ पर क्या इज्जत है।

हंगामा इसी इलाके में क्यों हुआ?

आपको बता दें कि लक्की मरवात खैबर पख्तूनख्वा का एक इलाका है, जहां पाकिस्तानी सेना लंबे समय से तथाकथित आतंक विरोधी अभियानों के नाम पर स्थानीय लोगों को परेशान करती रही है। लेकिन अब लगता है कि हालात बदल रहे हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा सेना को चुनौती देना कोई छोटी- घटना नहीं है बल्कि एक बड़े विद्रोह का संकेत है। सेना के हस्तक्षेप और क्रूरता से तंग आकर पुलिसकर्मी खुद ही मोर्चा संभालने को तैयार नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तानी सेना से तंग आ चुके हैं लोग

खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में पिछले कुछ सालों से पाकिस्तानी सेना की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाजें तेज हो गई हैं। पहले ये विरोध प्रदर्शन सिर्फ आम लोगों तक सीमित थे लेकिन अब जब राज्य की अपनी संस्थाएं भी सेना के खिलाफ खड़ी हो रही हैं, तो यह पाकिस्तान के भीतर प्रशासनिक संकट की ओर इशारा करता है। खुद को पूरे देश पर सर्वोच्च मानने वाली सेना अब अपनी पकड़ ढीली पड़ती नजर आ रही है।

 

भारत का एयरस्पेस बंद होने से पाकिस्तान में हड़कंप, अमेरिका के पैरों पर गिरे शहबाज, मोदी पर दबाव बनाने की अपील