Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुसीबत में पाकिस्तानी महिला से शादी करने वाला CRPF जवान, बीवी तो बच गई लेकिन नौकरी पर मंडराया खतरा!

मुसीबत में पाकिस्तानी महिला से शादी करने वाला CRPF जवान, बीवी तो बच गई लेकिन नौकरी पर मंडराया खतरा!

जम्मू-कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ जवान मुनीर खान और उनकी पाकिस्तानी पत्नी मिनल खान की प्रेम कहानी इन दिनों सुर्खियों में है. यह कहानी जो बॉलीवुड की 'वीर-ज़ारा' की तरह भावुक और जटिल है. अब कानूनी और प्रशासनिक उलझनों में फंस गई है. मिनल को जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने निर्वासन से 10 दिन की राहत दी है लेकिन मुनीर की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है.

CRPF jawan Munir Khan News
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2025 15:29:25 IST

CRPF jawan Munir Khan: जम्मू-कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ जवान मुनीर खान और उनकी पाकिस्तानी पत्नी मिनल खान की प्रेम कहानी इन दिनों सुर्खियों में है. यह कहानी जो बॉलीवुड की ‘वीर-ज़ारा’ की तरह भावुक और जटिल है. अब कानूनी और प्रशासनिक उलझनों में फंस गई है. मिनल को जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने निर्वासन से 10 दिन की राहत दी है लेकिन मुनीर की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है.

ऑनलाइन प्रेम और निकाह की शुरुआत

मुनीर और मिनल की मुलाकात डिजिटल दुनिया में हुई. दोनों ने 24 मई, 2024 को व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए निकाह किया. मिनल जो टूरिस्ट वीजा पर मार्च 2025 में वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आई थीं. उनका वीजा 22 मार्च, 2025 तक वैध था. मुनीर ने शादी के लिए सीआरपीएफ से अनुमति मांगी थी. लेकिन बिना मंजूरी के निकाह करने के कारण अब उन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. सीआरपीएफ ने कहा कांस्टेबल जो फिलहाल 41वीं बटालियन में तैनात है. उन्होंने बिना अनुमति के पाकिस्तानी नागरिक से शादी की जो प्रक्रियात्मक उल्लंघन है.

J&K HC raises question over legality of CRPF jawan Munir Ahmed and his Pakistani wife's 'online' Nikah, asks if such weddings are allowed

वीजा उल्लंघन और सुरक्षा चिंताएं

मिनल का वीजा समाप्त होने के बाद भी वह भारत में रहीं और मुनीर ने इसकी जानकारी छिपाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक कांस्टेबल ने पत्नी के वीजा उल्लंघन की जानकारी छिपाकर आचरण नियमों का उल्लंघन किया. इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं. 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले जिसमें 26 लोगों की जान गई. जिसके बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया. इस आदेश के तहत मिनल को निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू हुई.

कोर्ट की राहत और नौकरी पर संकट

जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने मिनल को 29 अप्रैल, 2025 को निर्वासन से 10 दिन की राहत दी. अगली सुनवाई 10 मई, 2025 को होगी. लेकिन मुनीर के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं. सीआरपीएफ ने कहा कांस्टेबल ने सीसीएस (आचरण) नियम 1964 के नियम 21(3) का उल्लंघन किया है और अब अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है. इस मामले ने प्रेम और कर्तव्य के बीच टकराव को उजागर किया है.

यह भी पढे़ं- 3 साल की जेल और 3 लाख का जुर्माना… भारत में रह रहे पाकिस्तानियों के पास 52 घंटे की मोहलत, वरना लिए जांएगे लपेटे में

Tags