IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 51वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच प्लेऑफ की दौड़ के लिहाज से काफी है। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
गुजरात टाइटंस की बात करें तो टीम इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि पिछले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब तक 9 में से 6 मुकाबले जीतकर टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है।
बता दें कि आज गुजरात जीत दर्ज करती है तो फिर वह आरसीबी को पीछे छोड़ते हुए पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आज का मुकाबला करो या मरो जैसा है। टीम ने अब तक 9 मुकाबलों में सिर्फ 3 में जीत हासिल की है और वह फिलहाल अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। प्लेऑफ की उम्मीदें बनाए रखने के लिए हैदराबाद को इस मैच को हर हाल में जीतना होगा।
मौसम की बात करें तो अहमदाबाद में आज- शुक्रवार, 2 मई 2025 को तेज धूप रहेगी और तापमान भी अधिक रहेगा। दोपहर में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा, जबकि मैच के समय यानी शाम को यह 39 डिग्री रहेगा। दूसरी पारी तक तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है। अच्छी बात यह है कि आज बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है। हवाएं करीब 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में कई तरह की पिचें हैं। अगर आज का मैच लाल मिट्टी की पिच पर खेला गया तो फिर मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है, वहीं काली मिट्टी की पिच पर मुकाबला हुआ तो स्कोर 180 के आसपास रह सकता है। इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना है, इसलिए उन्हें जल्दी गेंदबाजी पर लाया जा सकता है।
संजू सैमसन विवाद में बुरे फंसे श्रीसंत, लगा 3 साल का प्रतिबंध, जानें पूरा मामला