Congress CWC Meeting: पहलगाम आतंकी हमला और जातिगत जनगणना पर मंथन के लिए शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें कहा गया है कि पहलगाम की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के तेवर तीखे दिखाई दिये और उन्होंने मोदी सरकार की रणनीति को लेकर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद 24 अप्रैल को कांग्रेस कार्य समिति (CWC ) की बैठक कर प्रस्ताव पारित किया था. आतंकवादियों को सबक सिखाने में सरकार को सहयोग देने की बात कही गई थी लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की कोई स्पष्ट रणनीति सामने नहीं आई है. पूरे देश को कार्रवाई का इंतजार है.
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और खुशहाली में जो भी चुनौती बनकर उभरेगा उसके ख़िलाफ़ हम एक होकर सख्ती से लड़ेगे. हमने पूरी दुनिया को यही संदेश दिया है कि पूरा विपक्ष सरकार के साथ है. कांग्रेस कार्यसमिति ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये लोगों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की और उनके साथ एकजुटता प्रदर्शित की. साथ में यह संदेश दिया कि अपने प्रियजनों को खोने वाले 26 परिवारों के कांग्रेस खड़ी है. इन परिवारों का दर्द पूरे राष्ट्र का दर्द है.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मानती है कि यह राजनीति करने का समय नहीं है, यह वह क्षण है जब पूरा देश दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प के साथ खड़ा है. हमें राजनीतिक मतभेदों को छोड़कर यह स्पष्ट संदेश देना होगा कि भारत एकजुट है और किसी भी परिस्थिति में उसकी एकता को कमजोर नहीं किया जा सकता.
कांग्रेस कार्य समिति द्वारा पारित प्रस्ताव
कांग्रेस कार्यसमिति पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले 26 परिवारों के साथ एकजुटता और संवेदना के साथ खड़ी है। इन परिवारों का दर्द पूरे राष्ट्र का दर्द है। कांग्रेस कार्य समिति केवल शब्दों में ही नहीं, बल्कि…
— Congress (@INCIndia) May 2, 2025
प्रस्ताव में कहा गया है कि यह समय हमारे राष्ट्रीय संकल्प को प्रदर्शित करने का है ताकि हम पाकिस्तान को सबक सिखा सकें और आतंकवाद पर निर्णायक रूप से लगाम लगा सकें. कांग्रेस भारत सरकार से आग्रह करती है कि वह मजबूती, रणनीतिक स्पष्टता और अंतरराष्ट्रीय समन्वय के साथ कार्य करे, ताकि पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर अलग-थलग किया जा सके. पार्टी ने पीड़ित परिवारों को दीर्घकालिक नैतिक और संस्थागत सहायता, सम्मान देने की मांग की है.
कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) ने अत्यंत सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में हुई इस घटना को सुरक्षा में गंभीर चूक मानते हुए, उसकी समयबद्ध और स्पष्ट जवाबदेही तय करने की अपनी मांग दोहराई. देश की जनता को जानने का यह पूरा हक है कि चूक कहां हुई और उसके लिए कौन जिम्मेदार है?
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में धर्म पूछकर गोलियां मारी गई. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आतंकी हमले के 10 दिन हो चुके हैं लेकिन सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान पर भारत की डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक, PAK पीएम शहबाज शरीफ का यूट्यूब अकाउंट ब्लॉक!
पाकिस्तान पर भारत की डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक, PAK पीएम शहबाज शरीफ का यूट्यूब अकाउंट ब्लॉक!