Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हम सख्त कदम उठाएंगे… पहलगाम हमले पर PM मोदी का कड़ा संदेश, आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान!

हम सख्त कदम उठाएंगे… पहलगाम हमले पर PM मोदी का कड़ा संदेश, आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान!

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा करार देते हुए कहा आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ हम सख्त और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' यह बयान शनिवार को अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लौरेंको के साथ नई दिल्ली में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया गया. पीएम मोदी ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति अंगोला की संवेदनाओं के लिए राष्ट्रपति लौरेंको का आभार भी व्यक्त किया.

Pm Modi On Pahalgam
inkhbar News
  • Last Updated: May 3, 2025 15:38:31 IST

 Pm Modi On Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा करार देते हुए कहा आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ हम सख्त और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’ यह बयान शनिवार को अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लौरेंको के साथ नई दिल्ली में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया गया. पीएम मोदी ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति अंगोला की संवेदनाओं के लिए राष्ट्रपति लौरेंको का आभार भी व्यक्त किया.

आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता

पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा हम एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है. उन्होंने अंगोला के समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अंगोला का सहयोग सराहनीय है. इस दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर एकजुटता और सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया.

भारत-अंगोला संबंध

अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लौरेंको की चार दिवसीय भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करने पर जोर दिया गया. पीएम मोदी ने कहा भारत और अंगोला अपनी राजनयिक साझेदारी की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. जब अंगोला अपनी आजादी के लिए लड़ रहा था. भारत उसके साथ खड़ा था. उन्होंने अंगोला को अफ्रीकी संघ की अध्यक्षता के लिए बधाई दी और भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्यता दिलाने पर गर्व जताया.

पीएम मोदी ने अंगोला के साथ सहयोग के नए क्षेत्रों की घोषणा की. उन्होंने कहा हम अंगोला के सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिए 200 मिलियन डॉलर की रक्षा क्रेडिट लाइन प्रदान करेंगे. इसके साथ ही डिजिटल बुनियादी ढांचे, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और क्षमता निर्माण में भारत अपनी विशेषज्ञता साझा करेगा. दोनों देशों ने ऊर्जा, रक्षा, और समुद्री सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने का संकल्प लिया.

यह भी पढे़ं- पाकिस्तान पर भारत की डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक, PAK पीएम शहबाज शरीफ का यूट्यूब अकाउंट ब्लॉक!