Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है. भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पाकिस्तान के साथ सभी डाक और पार्सल सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यह निर्णय हवाई और जमीनी मार्गों से होने वाले सभी मेल और पार्सल आदान-प्रदान पर लागू होगा. डाक विभाग ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर इस निलंबन की पुष्टि की है. इस कदम से दोनों देशों के बीच व्यक्तिगत पत्राचार और व्यापारिक डाक पर व्यापक असर पड़ेगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच डाक सेवाएं पहले से ही सीमित स्तर पर संचालित हो रही थीं. अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने डाक सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था. जो तीन महीने बाद बहाल हुई थीं. हालांकि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई. जिसके बाद भारत ने इन सेवाओं को पूरी तरह रोकने का फैसला किया. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को और गहरा करेगा. खासकर उन लोगों के लिए जो पारिवारिक या व्यावसायिक डाक पर निर्भर थे.
यह निलंबन भारत द्वारा पाकिस्तान से सभी आयात और पारगमन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के कुछ घंटों बाद लागू हुआ है. ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने बताया पाकिस्तान से भारत का आयात पहले ही नगण्य था. जो प्रति वर्ष केवल 0.5 मिलियन डॉलर के आसपास था. अब यह पूरी तरह शून्य हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमालयन पिंक साल्ट (सेंधा नमक) को छोड़कर भारत में किसी भी वस्तु की कमी महसूस नहीं होगी. श्रीवास्तव ने इस कदम को प्रतीकात्मक लेकिन महत्वपूर्ण बताया क्योंकि 2019 के पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी सामानों पर 200% शुल्क लगाकर आयात को पहले ही न्यूनतम कर दिया था.
यह भी पढे़ं- पाकिस्तान पर भारत की डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक, PAK पीएम शहबाज शरीफ का यूट्यूब अकाउंट ब्लॉक!