Air Strike In Pakistan: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर चलाकर दिया है। भारत के तीनों सेनाओं ने देर रात पाकिस्तान और Pok में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया। इस सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान के लोग दहशत में हैं। पाकिस्तानी गूगल पर सिंदूर के बारे में सर्च करने में जुट गए हैं।
पाकिस्तान के गूगल ट्रेंड से पता चल रहा है कि पाकिस्तानी सिंदूर का मतलब ढूंढ रहे हैं। पाकिस्तान के गूगल सर्च में ऑपरेशन सिंदूर, इंडिया ऑपरेशन सिंदूर, इंडिया सिंदूर अटैक जैसे वर्ड सर्च किए जा रहे हैं। सिंदूर का मतलब जानने के लिए गूगल का सहारा ले रहे। आपको बता दें कि इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर खुद प्रधानमंत्री मोदी ने रखा है। उन्होंने भारत की उन बेटियों के लिए रखा, जिनका सिंदूर इस आतंकी हमले में छीन गया।
भारत ने पीओके स्थित बहावलपुर, बाघ, मुरीदके, कोटली, गुलपुर , सियालकोट, भीमबेर, चकअमरु और मुजफ्फराबाद में हवाई हमले किए हैं। जैश ए मोहम्मद के 4, लश्कर ए तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकाने पर एयर स्ट्राइक किया गया है। भारत की तरफ से 24 मिसाइलें दागी गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी रात जागकर इस ऑपरेशन को मॉनिटर करते रहे।
भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन के बाद कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने पर हमला नहीं किया है। भारत का उद्देश्य सिर्फ आतंकी ठिकाने को निशाना बनाना था। आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसमें पर्यटकों से धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी गई थी। इसमें 26 लोग मारे गए, जिसमें एक नेपाली व्यक्ति भी था।