Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कल सर्वदलीय बैठक, ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा, किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

कल सर्वदलीय बैठक, ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा, किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

कल एक सर्वदलीय बैठक होगी, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सभी दलों के साथ चर्चा की जाएगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बैठक की जानकारी दी है।

All Party Meeting
inkhbar News
  • Last Updated: May 7, 2025 18:12:13 IST

नई दिल्ली। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा करने के लिए केंद्र सरकार ने 8 मई 2025 को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह मीटिंग संसद भवन में आयोजित होगी, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भाग लेंगे।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सभी दलों के साथ चर्चा की जाएगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बैठक की जानकारी दी है।

मंत्री किरेन रिजिजू ने क्या कहा

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है, ‘सरकार ने 8 मई, 2025 को सुबह 11 बजे संसद पुस्तकालय भवन के कमेटी रूम G-074 में सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है।’

कांग्रेस ने की आपात बैठक

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं की एक आपात बैठक बुलाई थी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि यह बैठक मौजूदा सुरक्षा हालातों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी। मीटिंग के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सेना की बहादुरी को सलाम किया। उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ पूरी ताकत से खड़े हैं।