Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ऋषभ, शुभमन या कोई और… रोहित के संन्यास के बाद टीम इंडिया का अगला टेस्ट कैप्टन कौन?

ऋषभ, शुभमन या कोई और… रोहित के संन्यास के बाद टीम इंडिया का अगला टेस्ट कैप्टन कौन?

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। नए टेस्ट कप्तान को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल शामिल हैं।

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 7, 2025 20:38:28 IST

नई दिल्ली/मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। जिसके बाद अब टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। नए टेस्ट कप्तान को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल शामिल हैं।

आइए जानते हैं कि इनमें से किस खिलाड़ी के कप्तान बनने की ज्यादा संभावना है…

जसप्रीत बुमराह

बता दें कि बुमराह ने पहले भी टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और उनका क्रिकेटिंग माइंडसेट काफी चर्चा में रहता है। हालांकि, बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंताएं बनी रहती हैं, जिसकी वजह से उन्हें लंबे वक्त तक कप्तानी सौंपना जोखिमपूर्ण हो सकता है।

 ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। उन्हें शुरू से ही भविष्य का कप्तान माना जा रहा है। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी पंत को टेस्ट की कप्तानी के लिए उपयुक्त बताया है।

शुभमन गिल

गिल ने फिलहाल आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाली है। उन्हें भी भविष्य का कप्तान माना जाता रहा है। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अभी औसत दर्जे का ही रहा है।

यशस्वी जायसवाल

जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है। हालांकि, उनका अनुभव अभी काफी कम है।

केएल राहुल

राहुल के पास कप्तानी का अनुभव तो है लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन और टीम में उनकी स्थिति को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। जिसकी वजह से उन्हें कप्तानी दी जाएगी इसकी संभावना कम नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें-

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, जानें अचानक संन्यास लेने के पीछे की वजह