नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची आज रात 10:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। बता दें कि उनकी यह यात्रा पहले से ही निर्धारित थी, लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह विशेष महत्व रखती है। बताया जा रहा है कि वो नई दिल्ली में दोनों देशों के बीच तनाव कम करने कोशिश कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान के विदेश मंत्री अरागची इस वक्त पाकिस्तान में हैं। बीते दिनों उन्होंने इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात की थी। उनकी इस यात्रा को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर शांति प्रयासों के रूप में देखा जा रहा है।
पहलगाम हमले के पंद्रह दिन बाद भारत ने बदला ले लिया है। भारत की वायु सेना, थल सेना और नौसेना तीनों ने मिलकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद नौ आतंकवादी ठिकानों पर 24 मिसाइलें दागी हैं। यह कार्रवाई बुधवार की देर रात करीब डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत अंजाम दी गई है।
जानकारी के मुताबिक जिन स्थानों पर हमला है, वहीं पहलगाम हमले की साजिश रची गईं थी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बहावलपुर में की गई स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकियों की जान गई है। न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के प्रमुख अड्डे पूरी तरह तबाह हो गए हैं।
स्वागत है भाई स्वागत है… Operation Sindoor पर गदगद हुए ओवैसी, दिया ये बयान