Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान पर अटैक के 2 दिन बाद आया मोदी का पहला पोस्ट, जानिए प्रधानमंत्री ने किसको किया याद

पाकिस्तान पर अटैक के 2 दिन बाद आया मोदी का पहला पोस्ट, जानिए प्रधानमंत्री ने किसको किया याद

Operation Sindoor: भारत पाकिस्तान टेंशन के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने 2 दिन से चुप्पी साध रखी थी। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले पीएम मोदी की चुप्पी की चर्चा होने लगी कि वो खामोश क्यों हैं?

PM Modi Mann Ki Baat
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2025 14:10:22 IST

Operation Sindoor: भारत पाकिस्तान टेंशन के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने 2 दिन से चुप्पी साध रखी थी। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले पीएम मोदी की चुप्पी की चर्चा होने लगी कि वो खामोश क्यों हैं? इसी बीच आज प्रधानमंत्री ने पोस्ट किया है, जिस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। आइए जानते हैं पोस्ट में क्या है?

पीएम ने किसे किया याद

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें याद किया है। PM मोदी ने लिखा है कि देश के अमर सेनानी महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने जिस साहस और शौर्य का परिचय दिया था, वह आज भी हमारे वीर-वीरांगनाओं के लिए पथ-प्रदर्शक बना है। मां भारती को समर्पित उनका पराक्रमी जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

मोदी जी कुछ तो बोल दो

प्रधानमंत्री के इस पोस्ट पर यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि कब तक चुप रहोगे अब तो कुछ बोल दो। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि सब समझ रहा हूं कि कैसे चुप रहकर पाकिस्तान को तोड़ा जा रहा है। एक यूजर ने लिखा है कि प्लीज मोदी जी अब तो जंग के बारे में कुछ बोल दो।