Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कौन है अफगान मूल की यह महिला एंकर, जिन्होंने लाइव टीवी पर पाकिस्तानी मंत्री को धो डाला, देखिए Video

कौन है अफगान मूल की यह महिला एंकर, जिन्होंने लाइव टीवी पर पाकिस्तानी मंत्री को धो डाला, देखिए Video

पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार किया. इस हमले ने एक बार फिर पाकिस्तान के आतंकवाद को पनाह देने वाले चेहरे को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया. इस बीच स्काई न्यूज की अफगान मूल की पत्रकार याल्दा हकीम ने अपने तीखे सवालों से पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को लाइव इंटरव्यू में ऐसा उलझाया कि उन्होंने खुद ही अपने देश की आतंकवादी नीतियों का कबूलनामा कर डाला.

Viral
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2025 22:43:05 IST

Operation Sindoor: पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार किया. इस हमले ने एक बार फिर पाकिस्तान के आतंकवाद को पनाह देने वाले चेहरे को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया. इस बीच स्काई न्यूज की अफगान मूल की पत्रकार याल्दा हकीम ने अपने तीखे सवालों से पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को लाइव इंटरव्यू में ऐसा उलझाया कि उन्होंने खुद ही अपने देश की आतंकवादी नीतियों का कबूलनामा कर डाला. आइए जानते हैं कौन हैं याल्दा हकीम जिन्होंने अपनी बेबाक पत्रकारिता से पूरी दुनिया का ध्यान खींचा.

ख्वाजा आसिफ का कबूलनामा

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्काई न्यूज के शो ‘द वर्ल्ड विद याल्दा हकीम’ में याल्दा के सवालों का जवाब देते हुए स्वीकार किया कि पाकिस्तान पिछले तीन दशकों से आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और फंडिंग देता रहा है. हालांकि उन्होंने इसकी जिम्मेदारी अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य पश्चिमी देशों पर डालते हुए कहा कि यह उनकी रणनीतिक चूक थी. याल्दा ने उनके इस दावे को चुनौती दी और पूछा आपके अपने शो में आपने यह कबूल किया, फिर भी आप कहते हैं कि पाकिस्तान में कोई आतंकी ठिकाने नहीं हैं? इस सवाल ने ख्वाजा आसिफ को असहज कर दिया और उनकी बोलती बंद हो गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसे नेटिजन्स ने पाकिस्तान की पोल खोलने वाला क्षण करार दिया.

याल्दा हकीम कौन हैं?

याल्दा हकीम एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पत्रकार हैं जिनका जन्म 1983 में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ था. तालिबान शासन के दौरान उनका परिवार शरणार्थी के रूप में ऑस्ट्रेलिया चला गया. जहां उनका बचपन बीता. याल्दा ने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत SBS वर्ल्ड न्यूज ऑस्ट्रेलिया से की और बाद में बीबीसी वर्ल्ड न्यूज में काम किया. वर्तमान में वे स्काई न्यूज पर ‘द वर्ल्ड विद याल्दा हकीम’ शो होस्ट करती हैं. उनकी पहली डॉक्यूमेंट्री ‘याल्दा’स काबुल’ 2008 में रिलीज हुई थी.

याल्दा की खासियत उनकी निडर और तथ्य-आधारित पत्रकारिता है. वे अंग्रेजी, फारसी, हिंदी, उर्दू, पश्तो और दरी जैसी भाषाओं में पारंगत हैं. उन्होंने अफगानिस्तान, सीरिया, इराक, यमन और यूक्रेन जैसे युद्धग्रस्त क्षेत्रों से रिपोर्टिंग की है और तालिबान, ISIS जैसे आतंकी संगठनों के नेताओं के साक्षात्कार लिए हैं.