Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका और चीन के बीच हो गई ट्रेड डील, खत्म हुआ जिनपिंग- ट्रंप में छिड़ा टैरिफ वॉर!

अमेरिका और चीन के बीच हो गई ट्रेड डील, खत्म हुआ जिनपिंग- ट्रंप में छिड़ा टैरिफ वॉर!

अमेरिका और चीन के लिए रविवार का दिन बेहद अहम रहा, जहां दोनों देश के बीच ट्रेड डेफिसिट को कम करने को लेकर डील फाइनल हो गई। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट  बेसेंट ने ऐलान किया कि चीन के साथ दो दिवसीय बैठक करने के बाद एक समझौता हुआ है, इससे अमेरिका अपना व्यापार घाटा कम कर पाएगा। इस संबंध में ज्यादा जानकारी आज दी जाएगी।

Donald Trump & Xi Jinping (1)
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2025 08:12:59 IST

नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के लिए रविवार का दिन बेहद अहम रहा, जहां दोनों देश के बीच ट्रेड डेफिसिट को कम करने को लेकर डील फाइनल हो गई। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट  बेसेंट ने ऐलान किया कि चीन के साथ दो दिवसीय बैठक करने के बाद एक समझौता हुआ है, इससे अमेरिका अपना व्यापार घाटा कम कर पाएगा। इस संबंध में ज्यादा जानकारी आज दी जाएगी। इस बैठक में चीन के उप प्रधानमंत्री हे लिफेंग और दो चीनी उपमंत्री शामिल हुए थे।

क्या बोले दोनों पक्ष

दोनों पक्षों ने चीन से आयातित उत्पादों पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 145% टैरिफ और अमेरिकी वस्तुओं पर चीन द्वारा लगाए गए 125% टैरिफ को कम करने की किसी योजना का उल्लेख नहीं किया। अमेरिकी अधिकारियों ने दो दिवसीय वार्ता को एक समझौता बताया, जो अमेरिका के 1.2 ट्रिलियन डॉलर के व्यापार घाटे को कम करने में मदद करेगा। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमिसन ग्रीर ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच जो मतभेद समझ में आ रहे थे, वे शायद उतने बड़े नहीं थे, जितना पहले सोचा गया था, यही वजह है कि दोनों पक्ष जल्दी ही एक समझौते पर पहुँच गए।

टैरिफ में कमी करेंगे ट्रंप

चीन पहले से ही वार्ता में टैरिफ में कमी की मांग कर रहा था। ट्रम्प ने शुक्रवार को यह भी संकेत दिया कि चीन पर 80% टैरिफ “ठीक” होगा, जिससे यह माना जा सकता है कि ट्रम्प चीनी उत्पादों पर टैरिफ को 80% या उसके आसपास कम करने के मूड में हैं। अब यह देखना बाकी है कि अमेरिका और चीन के बीच यह सौदा किस तरह का होता है।

चीन पर अमेरिकी टैरिफ

जिनेवा में हुई बैठक ट्रंप के पदभार संभालने के बाद से अमेरिका और चीन के वरिष्ठ आर्थिक अधिकारियों के बीच पहली आमने-सामने की बैठक थी। ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान कई बार चीन पर कड़े टैरिफ लगाए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार लगभग ठप्प हो गया है।

Tags