Aaj Ka Rashifal: ग्रह गोचर में कुछ इस प्रकार का संयोग ऐसा बन रखा है कि मिथुन, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए उम्मीद से भी बढ़कर लाभ दिलाने वाला दिन होगा। चंद्रमा के गोचर पर तुला राशि में भी होने जा रहा है। चंद्रमा में मंगल की चतुर्थ दृष्टि बनी हुई है जिसके कारण धन का योग भी बन रखा है।
मेष राशि के जातकों को लंबे समय से अटका हुआ धन वापस मिल सकता है। आध्यात्मिकता की तरफ और बढ़ेंगे।मानसिक तनाव दूर रहेगा।सभी का साथ और विश्वास बनाए रखेंगे।साझीदार अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करेंगे।मित्र संबंधों में सफलता मिलेगी।महत्वपूर्ण कार्यों में गति बनाए रखेंगे।धार्मिक कार्यों में मन लगेगा।
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभता लेकर आएगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।सेहत को लेकर चली आ रही परेशानी में आराम मिलेगा।विविध प्रयासों में सतर्कता और सजगता से आगे बढ़ेंगे। मेहनत लगन से जगह बनाएंगे।करियर व्यापार सामान्य बना रहेगा।समय पर कार्य करें।
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।संतान को लेकर चली आ रही चिंता दूर होगी।कारोबार से जुड़ी यात्रा पर जा सकते हैं।परिवार में सुख शांति रहेगी।प्रेम स्नेह और मानसिक स्थिरता के मामलों को बल मिलेगा। बौद्धिक प्रयास बेहतर होंगे। करीबियों का साथ मिलेगा।लाभ के अवसर रहेंगे।
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है।दोस्तों का साथ मिलेगा। करियर व्यापार और व्यवस्था प्रबंधन अच्छा बना रहेगा।निजी विषयों में शुभता सहजता रखेंगे।सक्रियता सतर्कता बनाए रहेंगे।व्यक्तिगत प्रयासों में गति बनाए रखेंगे।धैर्य धर्म का पालन रखेंगे।
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन नए मौके लेकर आएगा। जीवनसाथी के साथ घूमने जा सकते हैं। माता पिता की सेहत ठीक रहेगी। सरकारी कार्यों में आ रहीं अड़चनें दूर होंगी।सामाजिक संपर्क अच्छा बना रहेगा।कार्य व्यवसाय में सहज सफलता मिलेगीं। वाणिज्यिक सफलता पाने में मदद मिलेगी।जीत का जज्बा बनाए रहेंगे।
कन्या राशि वालों की आज भागदौड़ अधिक रहने वाली है। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।अपना कीमती समय व्यर्थ के कार्यों में बर्बाद न करें।भव्यतापूर्ण रहनसहन व कला कौशल पर जोर रहेगा।भव्यता और साज संवार बनी रहेगी।भेंट के अवसर बनेंगे।कुल परिवार के लोगों से करीबी बढ़ाएंगे। प्रेम संबंधों के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा।
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। जिम्मेदारियां निभाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करेंगे।परिवार के साथ की वजह से ढेर सारा प्यार और खुशियां महसूस करेंगे।प्रेम स्नेह के प्रयास गति पाएंगे।निजी मामलों में सक्रियता दिखाएंगे।रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।मेहमानों का आगमन होगा।
वृश्चिक राशि के जातक आज अपने कार्यों को जल्दी से जल्दी निपटाने का प्रयास करेंगे।जीवनसाथी के साथ तालमेल बना रहेगा।व्यवहार कुशलता का फायदा होगा।परिवार के साथ समय बिताएंगे।साधारण कार्य व्यापार और प्रभाव बना रहेगा।प्रबंधन में स्पष्टता बनाए रहें।सभी का सम्मान रखेंगे।
धनु राशि वालों की मुलाकात किसी खास शख्सियत से हो सकती है।बेवजह की चीजों पर बिलकुल ध्यान न दें।कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अतिरिक्त प्रयास करेंगे।आर्थिक प्रयास सफल होंगे।विस्तार की संभावनाए बढ़ेंगी।आर्थिक एवं व्यवसायिक प्रयास सफल होंगे।सफलता का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा।
मकर राशि वाले आज धोखाधड़ी से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।बच्चों की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है।सेहत का खास ख्याल रखें। कार्यक्षेत्र में सक्रिय रहने का फायदा मिलेगा।उद्योग व्यापार में सफलता मिलेगी।कामकाजी प्रभाव में वृद्धि होगी। विविध कार्या में तेजी आएगी।
कुंभ राशि वालों को आज कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे।किसी के बहकावे में न आएं।मेहनत से मुनाफा कमाने में कामयाब होंगे। धैर्य रखने का फायदा होगा।आस्था और आत्मविश्वास बढ़ेगा।कामकाज अपेक्षा से अच्छा रहेगा। बड़ों व वरिष्ठों का सानिध्य बना रहेगा।साख सम्मान में बढ़ोत्तरी रहेगी।
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन पहले से अच्छा रहेगा।घर पर मेहमान आ सकते हैं। मन प्रसन्न होगा।विदेश से जुड़े काम करने वालों को लाभ मिल सकता है।समय मिलीजुली स्थिति बनाए रखने का सूचक है।देशकाल एवं परिस्थितियों के अनुरूप आगे बढ़ें।अतिउत्साह न दिखाएं।
Also Read: अमेरिका और चीन के बीच हो गई ट्रेड डील, खत्म हुआ जिनपिंग- ट्रंप में छिड़ा टैरिफ वॉर!