Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत बोला पाकिस्तान के साथ न तो ट्रेड और टॉक एक साथ होगा और न ही खून व पानी साथ बहेगा!

भारत बोला पाकिस्तान के साथ न तो ट्रेड और टॉक एक साथ होगा और न ही खून व पानी साथ बहेगा!

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ न तो ट्रेड और टॉक एक साथ होगा और न ही खून और पानी साथ बहेगा.

MEA Spokesperson Randhir Jaiswal
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2025 17:19:11 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर में गरजने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कांफ्रेंस की और दो टूक कहा कि अब पाकिस्तान से सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) खाली करने पर ही बात होगी. दोनों देशों के बीच तीसरे देश का दखल किसी भी सूरत में मंजूर नहीं होगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि आतंकवाद के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है और उसे जिम्मेदार ठहराना जरूरी है. उन्होंने आगे जोड़ ट्रेड और टॉक साथ नहीं हो सकते, खून और पानी साथ नहीं बहेंगे. सिंधु जल समझौता अभी सस्पेंड रहेगा.

 भारत-पाक के बीच तीसरे देश की जरूरत नहीं

रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत-पाकिस्तान में किसी भी मुद्दे पर बातचीत द्विपक्षीय होनी चाहिए. साथ ही मैं याद दिलाना चाहूंगा कि बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते. आतंकवाद के मामले में, हम उन कुख्यात आतंकियों को भारत को सौंपने पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं जिनकी सूची कुछ साल पहले पाकिस्तान को दी गई थी. तुर्की की बात आई तो उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि तुर्की पाकिस्तान से आतंकवाद का निर्यात न करने को कहेगा. इसी क्रम में चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की हुई हालिया बैठक पर उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट उन्होंने भी देखी है. रही बात चीन से आतंकवाद पर बातचीत की तो विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर पर बातचीत हुई थी.

सस्पेंड रहेगा सिंधु जल समझौता

सिंधु जल संधि पर उन्होंने कहा, यह तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से त्याग नहीं देता। जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है, “पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।”

पाक की पोल खोलेगा डेलिगेशन

बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल के बारे में रणधीर जायसवाल ने कहा कि सात प्रतिनिधिमंडल बनाये गये हैं. तीन प्रतिनिधिमंडल रवाना हो चुके हैं. यह एक राजनीतिक मिशन है जिसके तहत हम आतंकवाद से लड़ने के अपने संकल्प के बारे में दुनिया को बताना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-

जब सिंदूर बारूद बनता है तो… राजस्थान में गरजे PM मोदी, पाकिस्तान को जमकर लताड़ा