India-Pakistan War: पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर किए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। आये दिन पड़ोसी मुल्क की तरफ से गीदड़भभकी दी जा रही है। अब पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को लेकर धमकी भरा बयान दिया है। शरीफ चौधरी ने अपने एक बयान में कहा है कि अगर तुम हमारा पानी बंद करोगे तो हम तुम्हारी सांसें बंद कर देंगे।
ISPR DG अहमद शरीफ चौधरी ने यह बयान पाकिस्तान के एक विश्वविद्यालय में भाषण के दौरान दिया। शरीफ चौधरी आतंकी हाफिज सईद की भाषा में अपनी बात कह रहे थे। दरअसल भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ जल संधि स्थगित कर दी है और पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोक दिया है।
भारत ने कई मौकों पर यह स्पष्ट किया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 23 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना भी शामिल है। भारत ने इस संधि को तब तक निलंबित रखने का फैसला किया है, जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं कर देता।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. इसके तहत पंजाब और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नौ आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए। भारत की इस कार्रवाई में बहावलपुर में जैश और मुरीदके में लश्कर के मुख्यालय नष्ट हो गए। पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर भारत के हवाई हमले में कम से कम 100 आतंकी मारे गए थे।
बांग्लादेश में सेना और सरकार में तकरार, जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं मोहम्मद यूनुस