Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया बनी मैसूर सैंडल सोप का ब्रांड एंबेसडर, लोगों ने उठाए कई सवाल

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया बनी मैसूर सैंडल सोप का ब्रांड एंबेसडर, लोगों ने उठाए कई सवाल

तमन्ना भाटिया को मैसूर सैंडल सोप का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इसके लिए उन्हें 6.20 करोड़ रुपए की रकम दी जाएगी, लेकिन कई यूजर्स ने इस फैसले का विरोध किया है।

Tamannaah Bhatia became the brand ambassador
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2025 15:13:02 IST

नई दिल्ली। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को 2 साल के लिए मैसूर सैंडल सोप का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। 22 मई यानी आज कर्नाटक सरकार ने इस बात की घोषणा की। कर्नाटक की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी। ऑनलाइन जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि तमन्ना 2 साल तक सैंडल सोप की ब्रांड एंबेसडर रहेंगी। इसके लिए उन्हें 6.20 करोड़ रुपए की रकम दी जाएगी।

यूजर ने किया ट्रोल

हालांकि, अब कर्नाटक सरकार के इस फैसले की आलोचना की जा रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि ब्रांड एंबेसडर के लिए किसी स्थानीय एक्टर या एक्ट्रेस को क्यों नहीं लिया गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने सरकार के फैसले को लेकर आपत्ति जताई है। एक यूजर ने लिखा, ‘कई कन्नड़ एक्ट्रेस हैं, फिर किसी बाहरी इंसान को एंबेसडर क्यों बनाया गया?’ एक दूसरे ने सवाल किया, ‘हमारी अपनी रुक्मिणी वसंत क्यों नहीं?’एक अन्य ने पूछा कि, ‘प्रणिता क्यों नहीं? घरेलू रूप, कन्नड़ भाषी होने के अलावा वो कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलुगु में भी जाना-पहचाना चेहरा हैं।’

सभी सवालों का दिया जवाब

एक अन्य यूजर ने रश्मिका मंदाना को टैग करते हुए लिखा- ‘हमारे पास कई कन्नड़ एक्ट्रेस थीं। उन्हें घरेलू ब्रांड को प्रेजेंट करने का मौका दिया जाना चाहिए था।’सोशल मीडिया पर मिले बैकलेश के बाद कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्री एमबी पाटिल ने सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हुए  इन सारे सवालों का जवाब देते हुए एक्स पर लिखा- ‘केएसडीएल कन्नड़ फिल्म उद्योग के प्रति गहरा सम्मान और आदर रखते हैं। कुछ कन्नड़ फिल्मों ने तो बॉलीवुड फिल्मों को भी टक्कर दी हैं। कर्नाटक में मैसूर सैंडल की बहुत अच्छी ब्रांड रिकॉल है, जिसे और मजबूत किया जाएगा।’

विचार-विमर्श करने के बाद लिया फैसला

हालांकि मैसूर सैंडल का मकसद कर्नाटक से बाहर के बाजारों में भी पहुंच बनाना है। कर्नाटक का गौरव राष्ट्र का रत्न भी है, इसलिए यह कई मार्केटिंग एक्सपर्ट्स से बात करने के बाद लिया गया फैसला है। इस फैसले को पीसीयू बोर्ड के तहत लिया गया है। मंत्री ने बताया कि ब्रांड एंबेसडर चुनने के लिए काफी विचार-विमर्श किया गया। कई बातों पर ध्यान भी देना पड़ता है। जैसे किसी भी कैटेगरी के लिए उपलब्धता, सोशल मीडिया प्रेजेंस, सबसे महत्वपूर्ण बात ब्रांड है। इतना ही नहीं ऑडियंस का भी ध्यान रखना होता है। यही वजह है कि तमन्ना भाटिया को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। हमारा विजन है कि KSDL 2028 तक 5000 करोड़ का सालाना रेवेन्यू प्राप्त करना।

ये भी पढ़े

जीना चाहते हैं 100 साल तो फौरन शुरू कर दीजिए ये 5 काम, लंबी होगी उम्र