Mock Drill: भारत ने पाकिस्तान से सटे छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शनिवार को बड़े पैमाने पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की. जिसने सीमा पार पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया. ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और चंडीगढ़ में आयोजित इस अभ्यास में ब्लैकआउट, एयर रेड सायरन और आपातकालीन प्रतिक्रिया की रिहर्सल शामिल रही. यह कदम 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत की सैन्य और नागरिक तैयारियों को मजबूत करने का हिस्सा है जिसने पाकिस्तान को सतर्क और चिंतित कर दिया है.
गृह मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य युद्ध जैसी परिस्थितियों, हवाई हमलों, मिसाइल हमलों और आतंकी खतरों के लिए भारत की तैयारियों का आकलन करना था. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में शाम 5 बजे से अभ्यास शुरू हुआ. जिसमें एयर रेड सायरन बजाए गए और रात 8:00 बजे से 8:15 बजे तक 15 मिनट का ब्लैकआउट लागू किया गया. अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों और अग्निशमन सेवाओं जैसी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, नागरिकों से घरों की बाहरी बत्तियां बंद करने और शांति बनाए रखने की अपील की गई. जम्मू के डिप्टी कमिश्नर सचिन कुमार वैश्य ने कहा “जम्मू के निवासियों से अनुरोध है कि वे डरें या घबराएं नहीं क्योंकि यह अभ्यास हमारी मानसिक और आपातकालीन तैयारियों को मजबूत करता है.”
इस अभ्यास में कई महत्वपूर्ण गतिविधियां शामिल थीं. सिविल डिफेंस वार्डन, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स और आपदा मित्र जैसे स्वयंसेवकों ने नागरिकों को निकासी, प्राथमिक चिकित्सा और अग्निशमन तकनीकों का प्रशिक्षण दिया. पंजाब के स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस संजीव कालरा ने बताया, “मॉक ड्रिल ऑपरेशन शील्ड का हिस्सा है और पश्चिमी सीमा से लगे सभी जिलों में 6 बजे तक आयोजित की गई. इसमें ब्लैकआउट, बचाव कार्य और अग्निशमन सेवाएं शामिल हैं.” गुरुग्राम में सायरन शाम 5:00 बजे बजे, जबकि भटिंडा में कैंटोनमेंट क्षेत्र और गणपति कॉलोनी में रात 8:30 से 8:40 तक ब्लैकआउट रहा. राजस्थान के जयपुर में भी सायरन के साथ ब्लैकआउट देखा गया, और 41 जिलों में आपातकालीन प्रतिक्रिया का अभ्यास किया गया.
भारत के इस सख्त रुख और मॉक ड्रिल ने पाकिस्तान में बेचैनी पैदा कर दी है. सोशल मीडिया और समाचार रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर जिसमें भारत ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया के बाद यह अभ्यास पाकिस्तानी सेना और नेतृत्व को चिंतित कर रहा है. एक्स पर एक यूजर ने लिखा “पंजाब-हरियाणा समेत 6 राज्यों में मॉक ड्रिल, रात 8 बजे होगा ब्लैकआउट; खौफ में पाकिस्तान.” पहलगाम हमले में 26 लोगों, ज्यादातर पर्यटकों, की मौत के बाद भारत के जवाबी हमलों और अब इस मॉक ड्रिल ने पाकिस्तान को रक्षात्मक रुख अपनाने के लिए मजबूर कर दिया. कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि पाकिस्तानी सेना के अधिकारी डर से भागने की योजना बना रहे हैं, जबकि बलूच लिबरेशन आर्मी ने भी सीमा पर तनाव बढ़ा दिया है.