Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- ‘इंसानियत और कश्मीरियत पर हुआ हमला

जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- ‘इंसानियत और कश्मीरियत पर हुआ हमला

पहलगाम में हुए इस हमले में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. जिसे पीएम मोदी ने कश्मीर की शांति और समृद्धि के खिलाफ साजिश बताया. उन्होंने कहा "पाकिस्तान का इरादा भारत में दंगे भड़काने और कश्मीर के मेहनतकश लोगों की आजीविका छीनने का था. जिसके लिए पर्यटकों को निशाना बनाया गया." यह हमला न केवल कश्मीर की पर्यटन अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश थी बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान और भाईचारे को भी चोट पहुंचाने का प्रयास था.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2025 15:39:52 IST

PM Modi Jammu-Kashmir visit: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया. इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा रुख अपनाते हुए इसे “इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला” करार दिया. कटरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधा और इस आतंकी कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की.

आतंकवाद का क्रूर चेहरा

पहलगाम में हुए इस हमले में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. जिसे पीएम मोदी ने कश्मीर की शांति और समृद्धि के खिलाफ साजिश बताया. उन्होंने कहा “पाकिस्तान का इरादा भारत में दंगे भड़काने और कश्मीर के मेहनतकश लोगों की आजीविका छीनने का था. जिसके लिए पर्यटकों को निशाना बनाया गया.” यह हमला न केवल कश्मीर की पर्यटन अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश थी बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान और भाईचारे को भी चोट पहुंचाने का प्रयास था.

पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना

प्रधानमंत्री ने इस हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की और सभी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सरकार और देश इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ा है. साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

जम्मू-कश्मीर में विकास की नई लहर

इस दुखद घटना के बीच पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए विकास परियोजनाओं की सौगात देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता को बढ़ावा देंगी. “हम आतंकवाद को कभी नहीं झुकने देंगे. कश्मीर का विकास और यहां के लोगों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है.” उन्होंने जोर देकर कहा.

आतंक के खिलाफ एकजुटता का आह्वान

प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर की खूबसूरती और यहां के लोगों का आतिथ्य आतंकियों की साजिशों को कभी कामयाब नहीं होने देगा. उन्होंने स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों की तारीफ की जो इस संकट में त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं- भोपाल में PM मोदी की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, आतंकियों के मददगारों को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत, गोली का जवाब गोले से मिलेगा